31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटोग्राफी में नीमच के युवाओं ने किया वो कमाल कि …

जिला स्तरीय ओपन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

less than 1 minute read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Apr 26, 2022

नीमच. जिले के प्राकृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं एडीएम नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिले में ओपन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के लिए 5 केटेगरी निर्धारित की गई थी। इस प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा स्वयं के द्वारा खिचा गया फोटोग्राफ जिला पंचायत में जमा किया गया। निर्णायक दल ने प्राप्त प्रत्येक फोटोग्राफ का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन उपरांत प्रत्येक केटेगरी से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार हेतु फोटोग्राफ का चयन किया गया। चयनित फोटोग्राफ में प्राकृतिक स्थल केटेगरी में प्रथम स्थान पर सुरेश गोविन्दानी, द्वितीय स्थान पर वैभव गेहलोत तथा तृतीय स्थान पर मनोज धाकड़ रहे। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल (पर्यटन की दृष्टि से) केटेगरी में प्रथम स्थान पर प्रतिक शर्मा, द्वितीय स्थान पर नितेश मण्डवारिया तथा तृतीय स्थान पर शुभम मेघवाल रहे। ऐतिहासिक स्थल केटेगरी में प्रथम स्थान पर राहुल धाकड़, द्वितीय स्थान पर शशिकांत दुबे तथा तृतीय स्थान पर मयंक शर्मा रहे। वंडर ऑफ वाटर (तालाब, नदी, झीले) केटेगरी में प्रथम स्थान पर प्रतिक शर्मा, द्वितीय स्थान पर जितेन्द्र शर्मा तथा तृतीय स्थान पर शरद जाटव रहे तथा संस्कृति व उत्सव (त्यौहार) केटेगरी में प्रथम स्थान पर राहुल धाकड़, द्वितीय स्थान पर सुरेश गोविन्दानी तथा तृतीय स्थान पर दिनेश प्रजापति रहे। प्रतियोगिता में प्रत्येक केटेगरी के लिए प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी को 5 हजार रुपए, द्वितीय को 3 हजार रुपए तथा तृतीय को 2 हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे। इसी प्रकार से 10 सात्वना पुरस्कार के लिए बुशरा अहमदए रणजीत सिंह चारणए शुभम पाटीदारए ज्योति रेगरए सचिन चैधरीए दिनेश कुमार शर्माए प्रिया सक्सेनाए दशरथ देवड़ाए सविता चैधरी तथा संदीप शर्मा का चयन किया गया। सभी सात्वना पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को एक-एक रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

Story Loader