
नीमच। ब्रह्मकुमारी संस्थान के तत्वावधान में रविवार सुबह एक विशाल सर्वधर्म सद्भावना रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इसमें शिव बाबा की आकर्षक झांकी, सभी धर्मों के गुरुओं द्वारा एकता का संदेश देते हुए झांकी, सैंकड़ों महिलाओं द्वारा सिर पर कलश शिरोधार्य किए व पुरुषों द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्थान का ध्वज हाथ में लिए सद्भावना बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा था। यह विशाल रैली करीब दो किलोमीटर लंबी थी। इसमें सैंकड़ों की संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े लोग शामिल थे। इस विशाल रैली में स्वयं विधायक ने हाथों में ध्वज लेकर सर्वधर्म एकता का संदेश दिया।
सबका मालिक एक, फिर क्यों बंटा हुआ है संसार, सच पूछो तो सारी दुनिया अपना ही परिवार है आदि उद्घोष के साथ ही विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला भाजपा अध्यक्ष हेमन्त हरित, ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बीके सुरेन्द्र एवं संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता बहन एवं अन्य प्रमुख ब्रह्माकुमारियों द्वारा सामूहिक रूप से शिवध्वज लहराकर सर्वधर्म सद्भावना यात्रा का शुभारंभ रविवार प्रात: 10 बजे किया गया।
स्वच्छता अभियान का वाहन भी निकला
इसमें सर्वधर्म प्रतिनिधियों द्वारा एकता का संदेश से सुसज्जित झांकी, द्वादश ज्योर्तिलिंग के दिव्य दर्शन की झांकी एवं राजयोगेश्वर शिवबाबा की शाही सवारी के रथ से सज्जित विशाल रैली में चले जा रहे थे। रैली के आखिर में ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से एक स्वच्छता अभियान का वाहन भी चल रहा था। जिसमें -10 स्वच्छता सेवाधारी हाथ में झाड़ू लेकर रास्ते का हर प्रकार का कचरा समेटकर गाड़ी में रखे विशाल डस्टबिन में डालते जा रहे थे।
लशधारी माताओं-बहनों की लंबी कतार
रैली में सबसे आगे श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमारी बहनों ने नेतृत्व प्रदान किया। उनके पीछे शिवबाबा की शाही सवारी के रथ का संचालन बीके सुरेन्द्र कर रहे थे। जिसके बाद 100 से अधिक लाल वस्त्रों में सुसज्जित कलशधारी माताओं बहनों की लंबी कतार चल रही थी। उनके पीछे विभिन्न झांकियां एवं भाई-बहनों की लगभग दो किलोमीटर लंबी कतार अनुशासित ढंग से चल रही थी। यह रैली बंगला नंबर 60 के मैदान से प्रारंभ होकर चौकन्ना बालाजी, रेलवे फाटक, हनुमान नगर, रेगर बस्ती, अहीर मोहल्ला से फतेह चौक, होली चौक होकर बघाना के नया बाजार से आगे बढ़कर अहीर व्यायाम शाला पर समाप्त हुई। इस रैली में तेज गर्मी होने के बावजूद सभी के चेहरों पर खुशी की झलक थी।
Published on:
26 Feb 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
