13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यंजनों के चटकारे और सेल्फी के साथ सम्पन्न हुआ वसंतोत्सव मेला

-सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर में उमड़ी छात्राएं-विधायक ने कहा एक करोड़ की लागत से बनवाएंगे स्टेडियम

2 min read
Google source verification
patrika

कार्यक्रम में पुरस्कृत छात्राएं व उपस्थित मंचासीन अतिथि और महाविद्यालय स्टॉफ।

नीमच. कोई पाव भाजी, कोई ब्रेड पकोड़े, कोई साबुदाने के वड़े तो कोई पानी पताशे के स्टॉल पर छात्राओं द्वारा बनाए गए चटकारेदार व्यंजनों का लुत्फ उठा रहा था, वसंतोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन के तहत बुधवार को व्यंजन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में छात्राएं डीजे की धुन पर झूमते गाते मौज मस्ती में डूबे नजर आए। इस अवसर पर सेल्फी जोन व गेम जोन का भी छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया।
बालिकाए मुस्कराती है तो देश मुस्कराता है। इसलिए बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मप्र शासन कृतसंकल्पित है। शासन का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त बनाना है ताकि वे एक बेहतर समाज के निर्माण मे योगदान दे सके। यह बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन दिवसीय वसंतोत्सव के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल मैदान की कमी को दूर करने के लिए महाविद्यालय के सामने बंगला नंबर 60 की जमीन पर खेल मैदान का प्रस्ताव विधायक दिलीप सिंह परिहार के प्रयासों से जिला योजना समिति से पारित करवाकर मप्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने आश्वासन दिया कि मप्र शासन से स्वीकृति आदेश मिलते ही बंगला नंबर 60 को खेल मैदान के लिए जमीन नगरपालिका द्वारा जाजू महाविद्यालय को सौंप दी जाएगी। इस बात पर तुरंत ही विधायक परिहार ने मंच से घोषणा की कि खेल मैदान के लिए नीमच नगरपालिका जमीन देगी तो वे उस जमीन पर एक करोड़ रुपए का स्टेडियम खेल मंत्री से राशि स्वीकृत करवाकर बनवाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मप्र में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के कारण ही आज बालिकाएं उच्च शिक्षा तक पहुंच रही है। जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष आशा योगी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे एकाग्रचित होकर अध्ययन करें तथा संकल्प शक्ति से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। सांसद प्रतिनिधि वंदना खण्डेलवाल ने संस्कारो के साथ शिक्षा प्राप्त करने तथा अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी ओम खण्डेलवाल ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति के अनुरूप व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया तथा युवा उत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जनभागीदारी सदस्य निलेश पाटीदार ने कहा कि वसंत की बहार आते ही तन एवं मन में उत्साह का संचार हो जाता है। शिक्षा के साथ-साथ ख्ेाल के क्षेत्र में भी नाम कमाने के लिए उन्होंने छात्राओं को बधाई दी। प्रतिवर्ष स्व. निर्मला खण्डेलवाल स्मृति युवा उत्सव के पुरस्कार ओम खण्डेलवाल एवं महेश खण्डेलवाल के परिवार के सौजन्य से दिए जाते हैं। विभिन्न विधाओं मे विजेता छात्राओं को पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। महाविद्यालय की प्रतिभाशाली 50 खिलाडिय़ों को विधायक परिहार द्वारा ट्रेक सूट भी प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह के बाद महाविद्यालय के प्रांगण में वसन्त मेले का शुभारंभ भी परिहार एवं जैन द्वारा किया गया। मेला प्रभारी डॉ. प्रतिभा कालानी ने बताया कि वसंत मेले मे छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों एवं हस्तशिल्प की विविध वस्तुओं की स्टाल लगाई तथा सुमधुर गीतों पर नृत्य कर भरपूर मनोरंजन किया। समारोह का संचालन प्रो. कमलेश उपाध्याय ने किया तथा आभार पुरस्कार वितरण समिति के प्रभारी प्रो. एमएस सलूजा ने माना।
--------------------