15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ विकास यात्रा का समापन

आगे आगे विकास यात्रा पीछे नपा की टीम चला रही थी स्वच्छता अभियान

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 25, 2023

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ विकास यात्रा का समापन

विकास यात्रा के पीछे इस तरह नपा की टीम मार्ग की सफाई करते चल रही थी।

नीमच. शनिवार को टाउनहॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विकास यात्रा का विधिवत समापन हुआ। इस दौरान कलाकारों द्वारा दी गई लोकगीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित करने वाली नीमच शहर की प्रतिभाओं के सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। पूरा टाउन हॉल खचाखच भर गया।

छात्राओं ने दी ज्ञानवर्धन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
विकास यात्रा के समापन समारोह में छात्रा रिंकू के नेतृत्व में छात्राओं के दल ने लाडली लक्ष्मी योजना व लाडली बहना योजना पर आधारित ज्ञानवर्धन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने कहा कि नीमच शहर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाना है। यह सभी के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने नपा द्वारा प्रारंभ की गई स्वच्छता हेल्पलाईन के बारे में भी जानकारी दी। नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विकास व जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है। एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने क्षेत्र में आयोजित 21 दिवसीय विकास यात्रा की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। टाउन हॉल के कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया। आभार सीएमओ गरिमा पाटीदार ने माना।

विकास यात्रा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी चला
शनिवार को भारतमाता चौराहा से विकास यात्रा प्रारंभ हुई थी। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टाउन हॉल पहुंची थी। नागरिकों द्वारा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर विकास यात्रा का स्वागत किया गया। दूसरी ओर नपाध्यक्ष चौपड़ा व सीएमओ गरीमा पाटीदार के नेतृत्व में विकास यात्रा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा था। नपा के स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित पूरे अभियान पर नजर रखे हुए थे। अवकाश का दिन होने के बाद भी सफाई कर्मचारियों ने अभियान को अंजाम दिया। विकास यात्रा के अंतिम दिन यात्रा की विशेषता यह रही कि आगे-आगे विकास यात्रा चल रही थी और उसके पीछे-पीछे सभापजि धर्मेंश पुरोहित और नपा के स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल की अगुवाई में नपा के स्वच्छता मित्रों की टीम मार्ग की सफाई करते चल रही थी। यह टीम विकास यात्रा के स्वागत में सड़कों पर बिखरे फूल व आतिशबाजी के कचरे को हाथों हाथ उठाते चल रही थी। स्वच्छता के मामले में नपा की इस त्वरित कार्रवाई की हर शख्स प्रशंसा कर रहा था। कह रहा था कि अगर स्वच्छता को लेकर नगरपालिका इसी प्रकार जागरूक रही तो निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर इस बार काफी अच्छी पायदान पर होगा। स्वच्छता मामले में इस त्वरित कार्यवाही को अंजाम देने में स्वच्छता निरीक्षक अशोक अहीर, भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर, देवानंद तोड़े, गेंग प्रभारी अविनाश घेंघट व स्वच्छता पर्यवेक्षकों व स्वच्छता मित्रों का सहयोग सराहनीय रहा।