
नीमच. गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे युवा नेता हार्दिक पटेल को मध्यप्रदेश में सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है। केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार को वे किसानों का सीधा विरोधी मानते हैं। एक बार फिर से वे दो दिनों के लिए मालवा के उसी क्षेत्र में आ धमके जहां पर पिछले वर्ष मई में किसान आंदोलन हुआ था, गोलियां चली और ६ किसान मारे गए थे।
शनिवार को नीमच जिले के जावद में सर्वधर्म किसान क्रांति सम्मेलन में हार्दिक पटेल ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के कारनामों और नेताओं के गठजोड़ पर ऐसा कुछ कहा कि लोग अवाक रह गए। उनका भाषण और खासतौर पर एक बयान बेहद चौंकाने वाला है।
क्या कहा हार्दिक पटेल ने-
हार्दिक पटेल ने किसानों से मुखातिब होकर कहा कि आपके स्टेट में शिवराजसिंह चौहान का जो भोला चेहरा है, उसके पीछे एक मास्टर माइंड है कैलाश विजयवर्गीय, जो खुद लोगों का खून चूसता है, हत्या करवाता है और खुद बेदाग बनकर दूसरों पर दाग लगवाता है। यह बात पटेल ने मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले से जोडक़र कही।
हार्दिक ने कहा कि व्यापमं घोटाले के बाद आपका बेटा रह गया और मंत्री का बेटा लग गया। साधु, सन्यासियों को हाल ही में राज्य अतिथि का दर्जा दिए जाने पर हार्दिक पटेल ने कहा कि नर्मदा किनारे जो वृक्षारोपण हुआ उसमें बड़ा घोटाला हुआ। कम्प्यूटर बाबा यह घोटाला उजागर करने वाले थे, इस कारण उन्हें और अन्य बाबाओं को राज्य मंत्री के बराबर दर्जा दे दिया। छोटा मोदी ३० हजार करोड़ का घपला कर गया, कोई पूछता ही नहीं जबकि मध्यप्रदेश की सरकार किसानों को चोर, तस्कर, आतंकी मानती है। मोबाइल के बगैर जी सकते हैं, भोजन के बगैर नहीं, फिर भी मोबाइल के मालिक करोड़ों में खेल रहे हैं और भोजन देने वाला किसान मर रहा है। एशिया में सबसे ज्यादा लहसुन आपके क्षेत्र से निकलता है।लेकिन किसी भी उपज के भाव सही नहीं मिल रहे। भावांतर योजना काम की नहीं है।
किसानों की एकजुटता का आव्हान करते हुए पटेल ने कहा कि किसानों की एकता नहीं होगी तब तक अत्याचार होता रहेगा। जागृत नहीं होंगे तो बहुत किसान आने वाले दिनों में आत्महत्या करेंगे। जब किसान आत्महत्या करने जाते हैं, परेशान होते हैं तब कहां जाते हैं वीएचपी, आरएसएस, बजरंग दल वाले। हिंदु, मुस्लिम के फेर में हमें नहीं लडऩा, हमें अपने अधिकारों और मानवता के लिए लडऩा है। अब कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा। मरें क्यों? हम हल चलाएंगे, अपने हक के लिए लड़ेंगे। जागृत हो जाइये। वक्त आने पर हिसाब ब्याज समेत लेंगे। गूंगा और बहरा बैठा है वहां से आप पर गोलियां चला रहा है। पटेल ने मोदी, शिवराज सरकार के बारे में कहा कि ये गलत लोग हैं। सबके सामने लड़ूंगा क्योंकि मैं गलत नहीं हूं। मुझ पर देशद्रोह तक के केस लादे गए। यदि मैं देशद्रोही हूं तो चौराहे पर फांसी दे दीजिए। कुछ भी कर लो झुकूंगा नहीं। किसानों से कहा कि मरते दम तक आपके साथ रहूंगा।
नीमच में धारा १४४ के बारे में हार्दिक पटेल ने कहा कि जब भी मध्यप्रदेश में आता हूं मामा को लगता है भानजा बैंड बजाएगा तो धारा १४४ लगवा देते हैं। यहां का कलेक्टर कहता है आप ५ से ज्यादा लोग नहीं जा सकते। सरदार पटेल को माल्यार्पण करने के लिए भी अब यह देखना पड़ रहा है।
इस मौके पर किसान क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा धारा 144 व 188 लगाने के बाद भी इस सभा मे हजारों किसानों की उपस्तिथि परिवर्तन की परिचायक है। जनपद पंचायत जावद के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों की हितैषी बनने की नोटंकी कर रही है। भावन्तर के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों को सोयाबीन में 300 रुपये का लालच देकर व्यापारियों को फायदा पहुंचाया। किसानों का प्याज 8 रुपए किलो खरीदा और बाद में 50 रुपये का भाव हो गया। पाटीदार ने क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सकलेचा पर आरोप लगाया कि उन्होंने नक्षत्र वाटिका के नाम पर मठ मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और 5 करोड़ का लोन लेकर 3 करोड़ की सब्सिडी प्राप्त कर ली पर किसी भी किसान को दस हजार का लोन भी नहीं मिला है। जावद क्षेत्र में बेरोजगारी चरम पर है।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट महेश पाटीदार ने किया एवं आभार एडवोकेट अजीत कांठेड़ ने व्यक्त किया।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी रही संख्या-
जावद की सभा से पूर्व नीमच में कांग्रेस नेता उमरावसिंह गुर्जर के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हार्दिक पटेल का स्वागत किया, शुक्रवार रात में कलेक्टर द्वारा धारा १४४ लगा देने से शो रूम चौराहे पर स्वागत के लिए लगाए गए मंच को हटाना पड़ा। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और पाटीदार समाज के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी की। जबकि जावद में भी जावद विधानसभा क्षेत्र के अलावा नीमच, मनासा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। सभा के बाद कई किसान नेताओं से वे मिले। युवाओं में हार्दिक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी।
Published on:
07 Apr 2018 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
