10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

16 और 20 कोच की 100 नई मेमू ट्रेनों का होगा निर्माण

देश का सबसे बड़ा मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल मानेसर में शुरू, माल ढुलाई में आएगी तेजी

नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा के मानेसर में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस टर्मिनल के शुरू होने माल ढुलाई में तेजी आएगी।

इस अवसर पर वैष्णव ने कहा कि गति शक्ति मल्टी-मॉडल टर्मिनल्स प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स को सशक्त करने के लिए 2021 में रेलवे ने बड़े रिफॉर्म्स किए, जिसके परिणामस्वरूप 108 मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल्स अल्प समय में बनकर तैयार हो गए हैं। यह टर्मिनल 45 एकड़ जमीन में फैला है और इसकी माल वहन क्षमता 4.5 लाख कारों तक की है। वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में रेलवे ने अभूतपूर्व परिवर्तन देखा है। 2014 से पहले दशकों तक रेलवे उपेक्षा का शिकार रहा, जहां मात्र 25-30 हजार करोड़ का वार्षिक निवेश होता था। लेकिन अब यह निवेश बढ़कर 2.5 लाख करोड़ तक पहुंचा है। वैष्णव ने कहा कि स्टेशन, ट्रेन, शौचालय, ट्रैक, सफाई, तकनीक—हर क्षेत्र में व्यापक सुधार किया गया है। यात्रियों को नई सुविधाएं दी जा रही हैं और इंडस्ट्री के साथ मिलकर एकीकृत विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब 100 से अधिक मेमू ट्रेनों को बढ़ाया जाएगा, जिनकी संरचना को 8 से 12 डिब्बों से बढ़ाकर 16 से 20 डिब्बे किया जाएगा। इससे कम दूरी के यात्रियों को लाभ होगा। 100 से अधिक मेमू ट्रेनों के निर्माण के लिए आंध्र प्रदेश के काजीपेट में एक नया कारखाना स्थापित किया गया है।

50 नई नमो भारत ट्रेनें चलेंगी

वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में चल रही दो नमो भारत ट्रेनों के प्रति जनता की मजबूत प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, हमने बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने के लिए 50 नई नमो भारत ट्रेनें बनाने का फैसला किया है।

चार्ट पब्लिशिंग में नवाचार

वैष्णव ने कहा कि बीकानेर डिवीजन ने अभिनव पहल के तहत चार्ट को 24 घंटे पहले प्रकाशित करना शुरू किया है, जो कि पहले 4 घंटे पूर्व होता था। इससे यात्रियों में अनिश्चितता कम हुई है और उन्हें बेहतर योजना बनाने में सुविधा हो रही है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या जल्द ही 6 और बढ़ेगी। 50 और ट्रेनों का निर्माण जारी है। वंदे भारत ट्रेनों को भी लगातार नए रूट्स पर बढ़ाया जा रहा है।

माल ढुलाई और यात्री परिवहन में दूसरे स्थान पर भारत

वैष्णव ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेलवे ने लगभग 720 करोड़ यात्रियों और 1,617 मिलियन टन माल का परिवहन किया। इस प्रदर्शन ने भारतीय रेलवे को विश्व स्तर पर दूसरी सबसे अधिक माल ढुलाई मात्रा हासिल करने वाला बता दिया।