5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयला खनन व विनिर्माण अनुबंधों में 100 एफडीआई को मंजूरी

कोयला खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों में ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी। वित्त वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक भारत में कुल 286 अरब डॉलर का एफडीआई आया। विनिर्माण अनुबंधों में भी 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी

2 min read
Google source verification
coal_mining.jpg

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की संसदीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को कोयला खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों में ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी प्रदान कर दी। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "कोयला खनन अधिनियम, 2015 के प्रावधानों और खान व खनिज अधिनियम, 1957 के प्रावधानों से संबंधित कोयला खनन गतिविधियों के लिए कोयले की बिक्री के लिए ऑटोमेटिक रूट के तहत 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।"

यह भी पढ़ें -इन पांच तरीकों से करें अपने म्यूचुअल फंड का मूल्यांकन

क्या है मौजूदा एफडीआई नीति

'संबंधित कोयला खनन गतिविधियों' में कोल वाशरी, क्रशिंग, कोल हैंडलिंग और सेपरेशन (मैगनेटिक और नॉन-मैग्नेटिक) शामिल है। वर्तमान एफडीआई नीति के अनुसार, ऑटोमेटिक रूट के तहत 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति बिजली परियोजनाओं, लोहा, इस्पात और सीमेंट इकाइयों द्वारा कैप्टिव खपत के लिए कोयला और लिग्नाइट खनन के लिए और अन्य योग्य गतिविधियों के लिए दी गई और लागू अन्य कानूनों और विनियमों के अधीन है।

क्या है शर्त

इसके अलावा, वर्तमान में कोयला प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने में ऑटोमेटिक रूट के तहत 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति है। हालांकि यह इस शर्त के अधीन हैं कि कंपनी कोयला खनन नहीं करेगी और अपने कोयला प्रसंस्करण संयंत्रों से बॉश्ड कोयले या साइज्ड कोयले की बिक्री नहीं करेगी। यह केवल उन्ही पार्टियों को बॉश्ड कोयले या साइज्ड कोयले की आपूर्ति करेगा जो प्रसंस्करण संयंत्रों को कच्चे कोयले की आपूर्ति कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक भारत में कुल 286 अरब डॉलर का एफडीआई आया।

यह भी पढ़ें -अब बिना OTP के नहीं निकाल सकेंगे ATM से कैश, जान लीजिये ये नया नियम

विनिर्माण अनुबंधों में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी

इसके साथ मंत्रिमंडल ने विनिर्माण अनुबंधों में भी 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी। बयान के अनुसार, "विनिर्माण कार्यकलाप चाहे निवेशक कंपनी करे या भारत में कानूनी रूप से मुनासिब अनुबंध के जरिए हो व्यक्ति आखिरकार बाध्य होता है।" मौजूदा एफडआई नीति में स्वचालित रूट के जरिए विनिर्माण क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई अनुमति को लेकर विनिर्माण अनुबंध के संबंध में कोई विशेष प्रावधान नहीं था।