25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500-1000 के नोटों पर लगे बैन ने ले ली 34 लोगों की जान, कहीं हुई पिता की मौत तो कहीं मरा किसान

कालेधन और आतंकवाद को रोकने के लिए बीते 8 नवंबर की आधी रात से नोटबंदी का एलान तो पीएम मोदी ने कर दिया लेकिन बिना किसी तैयारी के उठाए गए इस कदम के साइड इफेक्ट्स देश की आम जनता पर बुरी तरह लगातार भुगतने पड़ रहे हैं, कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है

5 min read
Google source verification

image

Parul Sharma

Nov 17, 2016

34 peoples died after 500 1000 rupees currency ban

34 peoples died after 500 1000 rupees currency ban

कालेधन और आतंकवाद को रोकने के लिए बीते 8 नवंबर की आधी रात से नोटबंदी का एलान तो पीएम मोदी ने कर दिया लेकिन बिना किसी तैयारी के उठाए गए इस कदम के साइड इफेक्ट्स देश की आम जनता पर बुरी तरह लगातार भुगतने पड़ रहे हैं। कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जहां एक ओर सरकार 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगाकर कालेधन पर लगाम लगाने का दम भर रही है, वहीं दूसरी ओर नोटों पर बैन लगने की वजह से बैंकों और एटीएम के बाहर लाइनों में लगकर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा खबर यह है कि नोटों के बैन होने के बाद मौतों का यह आंकड़ा 34 तक पहुँच चुका है। इन मौतों का नोटो के विमुद्रीकरण से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ताल्लुक ज़रूर है। यूँ तो पीएम मोदी ने हालात सुधारने के लिए 50 दिन का वक़्त माँगा है लेकिन अगर जल्द ही सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो स्थिति और बद से बदतर हो सकती है।

Image result for 500-1000 के नोटों पर लगे बैन ने ले ली 34 लोगों की जान
नोट बैन से अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है। आइए जानते हैं कब और कहां गई किसकी जान-

1- अपनी बेटी की शादी के चार दिन पहले पंजाब में तरन तारण के रहने वाले सुखदेव सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नोटबंदी के बाद पैसों की कमी की वजह सुखदेव शादी के लिए तमाम ज़रूरतों की चीज़े नहीं खरीद पा रहें थे जिसे लेकर वह काफी तनाव में चल रहें थें।

2- यूपी के बुलंदशहर में एक बीएसएफ जवान के बेटे ने अपनी माँ द्वारा छोटी नोट देने से इनकार करने के बाद गुस्से में आत्महत्या कर ली।

3- उडीसा सम्बलपुर 100 रूपये की नोट नहीं होने की वजह से ऑटो वाले ने एक 2 साल के बीमार बच्चे को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया बाद इसके इलाज में देरी की वजह से बच्चे की मौत हो गई।

4- तेलंगाना के सिकंदराबाद निवासी 75 वर्षीय लक्ष्मीनारायण की उस दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई जब वह करेंसी एक्सचेंज करने के लिए पिछले 2 घंटों से लाइन में लगे हुए थें।

5- बिहार औरंगाबाद के सीनियर सिटिजन सुरेन्द्र शर्मा की बैंक की लाइन में लगे रहने के दौरान मौत हो गई।

6- मध्य-प्रदेश के छतरपुर जिले के एक किसान हलके लोधी ने तनाव में आकार आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पास अपने खेत के लिए खाद और बीज खरीदने के लिए नई करेंसी नहीं थी।

7- कारखाने में काम करने वाले मेरठ के एक मजदूर अज़ीज़ अंसारी की बैंक के सामने लाइन में लगे रहने के दौरान मौत हो गई।

8- अपनी बेटी की शादी के वास्ते बैंक के सामने पैसों के लिए लाइन में लगे एक रिटायर्ड शिक्षक रघुनाथ वर्मा की मौत हो गई। रघुनाथ यूपी में जालौन के रहने वाले थे।

9- बुलंदशहर के अस्पताल वालों ने चलन से बाहर हो चुकी नोट लेने से इनकार कर दिया जिसकी वजह से एक की अस्पताल में ही मौत हो गई।

10- राजधानी दिल्ली की रहने वाली 24 साल की रिजवाना ने पुरानी नोट न बदल पाने की वजह से तनाव में फांसी लगाकर आकर आत्महत्या कर ली।

Image result for 500-1000 के नोटों पर लगे बैन ने ले ली 34 लोगों की जान
11- अपने परिवार के लिए रोज़मर्रा के सामान नहीं खरीद पाने की वजह से सूरत की एक महिला ने आत्महत्या कर ली।

12- भाई का बिना पैसे बदले घर लौट आने पर यूपी के शामली में रहने वाली 20 साल की शबाना ने आत्महत्या कर ली।

13- चिक्कबल्लपुर कर्नाटक की रहने वाली एक अधेड़ महिला ने उस 15000 रूपये चोरी या गायब होने के सदमे में आत्महत्या का ली जिसे उसने पुरानी करेंसी को बदलकर हासिल किया था।

14- छत्तीसगढ़ के एक किसान ने बैंक से 3000 की नई नोट नहीं बदलवा पाने की सूरत में आत्महत्या कर ली। ये पैसे उसे तमिलनाडू में रहने वाले अपने बच्चे को भेजनी थी।

15- पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में एक 69 साल के व्यक्ति की उस वक़्त हार्ट अटैक से मौत हो गई जब वह करेंसी एक्चेंज करने के लिए बैंक के सामने लाइन में लगा हुआ था।

16- कानपुर में एक बूढी महिला की पैसे गिनने के दौरान मौत हो गई।

17- कानपुर में अपनी जमीन बेच रहे एक व्यक्ति को एडवांस के तौर पर 70 लाख रूपये मिले थें। लेकिन पीएम मोदी का नोटबैन वाला भाषण टीवी पर सुनने के बाद उसे हार्ट अटैक आ गया नतीजतन उसकी मौत हो गई।

18- मुंबई में एक प्राइवेट अस्पताल ने नवजात को इसलिए एडमिट करने से मना कर दिया क्यूंकि बच्चे के पिता के पास सरकारी फरमान वाले नए नोट नहीं थे। जिससे नवजात की मौके पर मौत हो गई।

19- विशाखापत्तनम में एक 18 साल के बच्चे की मौत हो गई क्योंकि उसके परिवार वालों के पास दवाइयां खरीदने के लिए नई करेंसी नहीं थी और एक निजी अस्पाताल ने पुरानी नोट लेने से इनकार कर दिया था।

20-उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक साल के कुश को भी इस तुग़लकी फरमान का खामयाज़ा अपनी जान देकर भुगतना पड़ा क्योंकि बुखार से तप रहे बच्चे के परिवार वालों के पास 100 रूपये का नोट नहीं था इसलिए डॉक्टर ने उसका इलाज करने से मन कर दिया।

21- राजस्थान के पाली ज़िले में चंपालाल मेघवाल के नवजात को एंबुलेंस ने अस्पताल ले जाने से इसलिए मना कर दिया क्यूंकि उनके पास 500 और 1000 के पुराने नोट थे। जब चंपालाल 100 के नोट लाए तो बहुत देर हो चुकी थी।

22- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सरकार के इस फरमान से एक 40 साल की महिला की दिल का दौरा पड़ने से उस वक़्त मौत हो गई जब उसे पता चला कि अब 1000 के नोट नहीं चलेंगे।

23- तेलंगाना के महुबाबाद जिले की रहने वाली एक 55 साल की महिला ने ये सोच कर आत्महत्या कर ली कि उसने बचत करके जो 54 लाख रूपये रखें हैं वह अब नहीं चलेंगे।

24- पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक पति ने अपनी पत्नी की जान सिर्फ इसलिए ले ली क्यूंकि वह एटीएम से नए नोट निकालने में नाकाम हो गई थी।

26- बिहार के कैमूर में एक पिता को यह डर था कि दहेज में बेटी के ससुराल वाले पुराने नोट लेने से इंकार कर देंगे। जिससे परेशान होकर पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

27- केरल के थलासेरी में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की पुराने नोट बदलने के लिए बैंक का चक्कर लगाने में सीढ़ी से फिसलकर मौत हो गई।

Image result for rajssthan patrika people dies after note ban
28- मुंबई में बैंक की लंबी लाइन में लगे एक बुज़ुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

29- गुजरात के तारापुर में पुरानी नोटों को बदलने का इंतेज़ार करते हुए 47 वर्षीय एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

30- केरल के आलप्पुझ्हा में बैंक की लाइन में घंटों से खड़े एक बुज़ुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

31- कर्नाटक के उडुपी में बैंक के बाहर लाइन में खड़े 96 वर्षीय एक बुज़ुर्ग दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

32- मध्य प्रदेश के सागर में पूर्व बीएसएनएल कर्मचारी की बैंक में देर तक लंबी लाइन में खड़े रहने से मौत हो गई।

33- भोपाल में स्टेट बैंक के एक कैशियर की बैंक में जबरदस्त भीड़ के दौरान आए हार्ट अटैक से मौत हो गई।

34- 8 नवम्बर को नोट बैन करने वाला मोदी का भाषण सुनकर यूपी के फैज़ाबाद के एक व्यवसाई को अचानक सीने में दर्द उठने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

image