17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान: हिंदू मंदिर पर हमले में 50 गिरफ्तार, 150 से अधिक पर FIR

पाकिस्तान के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 150 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि मंदिर की सुरक्षा में नाकामी को लेकर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस अधिकारयों को फटकार लगाई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में यह कार्रवाई की है।

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
इस मामले में चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान गुलजार अहमद ने कहा था कि मंदिर में तोड़फोड़ की घटना देश के लिए शर्मनाक है। पुलिस मूक दर्शक की तरह काम कर रही है, इससे देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूमिल हो रही है। साथ ही कोर्ट ने मंदिर की जल्द से जल्द मरम्मत का आदेश भी दिया था।

यह भी पढ़ें: हिंदू मंदिर पर हमले में 20 लोगों को करा गिरफ्तार, 150 से अधिक पर मामला दर्ज

शीर्ष अदालत की फटकार के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मंदिर पर हमला करने के आरोप में 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आतंकवाद और पाकिस्तान दंड संहिता (PPC) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मंदिर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में बुधवार को एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था। उपद्रवियों ने मंदिर में आगजनी की और मूर्तियों को खंडित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अदालत ने एक आठ साल के हिंदू बच्चे को रिहा कर दिया था, जिस पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। बच्चे पर कथित रूप से मदरसे में पेशाब करने का आरोप था, बाद में बच्चे को गिरफ्तार कर लिया गया।