29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेजर हांडा ने 60 दिन में शैलजा को किया था 3 हजार बार फोन, जाने शैलेजा द्विवेदी की पढ़ाई से Mrs India Earth pageant बनने तक का सफर

मेजर हांडा ने 60 दिन में शैलजा को किया था 3 हजार बार फोन, जाने शैलेजा द्विवेदी की पढ़ाई से Mrs India Earth pageant बनने तक का सफर  

2 min read
Google source verification
Shailja Dwivedi

Shailja Dwivedi

दिल्ली।

दिल्ली में इन दिनों सुर्खियों में चल रहे शैलेजा द्विवेदी मर्डर केस में रोज़ाना कुछ न कुछ तथ्य सामने आ रहे है। भारतीय सेना मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलेजा द्विवेदी की 23 जून को आर्मी ऑफिसर मेजर हांडा ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस दौरान पुलिस की जांच पड़ताल में ये प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। हाल ही में हत्या के आरोप में आर्मी ऑफिसर मेजर हांडा को मेरठ के पास से पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, पिछले 9 सालों से अमित द्विवेदी के साथ शादी करने वाली शैलेजा द्विवेदी का 2015 से मेजर निखिल हांडा के साथ संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच में एक के बाद एक खुलासे किए हैं। पुलिस को खुलासे में निखिल के और शैलेजा के फ़ोन से 60 दिन के अंदर 3000 कॉल का डाटा की जानकारी भी मिली है। साथ ही निखिल के द्वारा शैलेजा को शादी का दबाव बनाने की भी जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि हांडा शैलेजा के साथ शादी के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन शैलेजा ने ऐसा करने से मना कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि शैलेजा के मना करने के कारण हांडा ने शैलेजा की हत्या कर दी।


जानिए कौन थी शैलेजा द्विवेदी?


- शैलेजा मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी।

- वह पांच साल तक गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में एक व्याख्याता पद पर भी रही थी।

- आर्मी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के पास प्रथम श्रेणी की डबल मास्टर्स की डिग्री थी

- शैलेजा द्विवेदी साल 2017 में Mrs India Earth pageant 2017 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी थी.

- शैलेजा ने Urban Planning में एमटेक किया था।

- शैलेजा द्विवेदी की दिसंबर 2009 में भारतीय सेना मेजर अमित द्विवेदी के साथ शादी हो गई थी और उन्हें एक 6 वर्षीय बेटा भी है।

- शैलेजा 'Catch and Care' नाम के एनजीओ के साथ भी काम किया है।