22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी है ओमिक्रॉन से खतरा? WHO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। इसको लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है। ऐसे में WHO ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लेने के बाद भी किसी शख्स को ओमिक्रॉन से कितना खतरा है।

2 min read
Google source verification
after taking corona vaccine people can infected with Omicron

after taking corona vaccine people can infected with Omicron

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में पाया गया कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन से घबराने की नहीं बल्कि इसके ट्रांसमिशन को रोकने की जरुरत है। हाल ही में आई विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पिछले वेरिएंटों से कम घातक प्रतीत हो रहा है। इस दौरान WHO ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लेने के बाद भी किसी शख्स को ओमिक्रॉन से कितना खतरा है। रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर का टीका संक्रमण के खिलाफ कम रक्षा प्रदान कर रहा है, लेकिन इससे कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम हो जाती है।

33 फीसदी सुरक्षा देती है फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन
रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर/बायोएनटेक टीके की दो खुराक महज 33 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान करती हैं, लेकिन यह अस्पताल में भर्ती होने की दर 70 प्रतिशत कम करती है। बता दें कि इस टीके की प्रभाव क्षमता के बारे में व्यापक स्तर पर किया गया यह पहला विश्लेषण है। बताया गया कि यह विश्लेषण कोरोना की जांच में 2 लाख 11 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि होने पर आधारित है।

बता दें कि इस रिपोर्ट में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जो फाइजर टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं। इनमें 41 प्रतिशत वयस्क शामिल हैं। खास बात यह है कि इसमें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट में 78,000 पॉजिटिव नतीजे 15 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच के हैं, जो ओमिक्रॉन से संबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन के चलते भारत में फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अगले दो महीनों में हो सकता है विस्फोट

गौरतलब है कि WHO इस नए वेरिएंट के सामने आने के बाद से ही सभी देशों को इससे सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है। बीते दिनों संगठन ने कहा था कि सभी देशों को कोरोना के नए वेरिएंट के चलते आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि जिस तरह से यह वेरिएंट दुनियाभर में फैल रहा है। उसे देखकर लगता है कि जल्द ही इस वेरिएंट दुनियाभर में फैल जाएगा। वहीं इस वेरिएंट के मरीजों से अस्पताल भर जाएंगे और मौतों की संख्या में भी इजाफा होगा।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग