16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी एयर सिस्टम फेल, 1200 से अधिक उड़ाने लेट, सभी घरेलू फ्लाइट रोकने के आदेश

अमरीका का एयर सिस्टम फेल हो गया है, जिसको सही करने की कोशिश की जा रही है। इसके कारण 1200 से अधिक फ्लाइटें लेट हो गई हैं। इसके साथ ही पहले 93 से अधिक उड़ानों को कैंसिल किया गया था, लेकिन अब सभी घरेलू फ्लाइटों को रोक दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
all-flights-in-us-grounded-after-major-system-failure-reports.jpg

All flights in US 'grounded' after major system failure: Reports

अमरीका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी आ गई है, जिसके कारण विमान सर्विस बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। न्यूज एजेंसी ने अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि संयुक्त राज्य अमेरिका से आने और जाने वाली 1,200 फ्लाइटें लेट हो गई हैं, जबकि 93 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने ट्वीट करते बताया है कि एयर मिशन सिस्टम को पूरी तरह से बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है। FAA ने एयरलाइंस को सभी घरेलू उड़ानों को पूर्वी समयानुसार सुबह 9 बजे तक रोकने का आदेश दिया है। इससे फ्लाइट की इंटेग्रिटी को वैलिडेट करने का समय मिल सकेगा।

लैंडिंग और डिपॉर्चर से जुड़ी जानकारी हो पा रही अपडेट
FAA ने जानकारी दी है कि सिस्टम में खराबी आने की वजह से एयर और ग्राउंड क्रू के पास लैंडिंग और डिपॉर्चर से जुड़ी जानकारी अपडेट नहीं हो पा रही है, जिस कारण से सभी उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। हालांकि कुछ सर्विसेस ऑपरेशनल हैं, लेकिन ज्यादातर सर्विसेस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

भारत से अमरीका जाने वाली फ्लाइटों पर असर नहीं
अमरीका में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से विमान सर्विस प्रभावित होने का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है। DGCI ने बयान जारी करके कहा है कि भारत में सभी एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। फिलहाल इस गड़बड़ी का भारत से अमरीका जाने वाली फ्लाइटों पर नहीं पड़ा है।