जब सिमी ग्रेवाल संग इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन करने लगे थे ऐसी हरकत, वायरल हो रही वीडियो
मशहूर एक्ट्रेस और एंकर सिमी ग्रेवाल ने साल 2004 में अपने चैट शो से से एक एपिसोड की BTS वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में सिमी बच्चन परिवार का इंटरव्यू कर रही हैं। इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन और उनके बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हैं। यहां सिमी उन्हें कहती हैं कि सभी को हर वक्त कैमरे की ओर देखना होगा चाहे बात नहीं भी कर रहे हों तब भी। तभी अमिताभ कुछ ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि एंकर ठहाके मारकर हंसने लगती हैं।