19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के विकास में मारवाड़ी समाज का बड़ा योगदानः धनखड़

- गुवाहाटी में उप राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन

less than 1 minute read
Google source verification
देश के विकास में मारवाड़ी समाज का बड़ा योगदानः धनखड़

देश के विकास में मारवाड़ी समाज का बड़ा योगदानः धनखड़

नई दिल्ली। गुवाहाटी यात्रा पर गए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सोमवार को वृहत्तर गुवाहाटी मारवाड़ी समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि देश के विकास में मारवाड़ी समाज का बड़ा योगदान है।

उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज की वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली उपस्थिति है। मारवाड़ी समाज जहां भी रहता और व्यापार करता है, उस जगह को समृद्ध करता है। साथ ही समाज अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि के बीच में एक नाजुक संतुलन बनाकर रखता है। हमें मारवाड़ी समाज से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि व्यापार बदल रहा है। व्यापार के तरीके बदल रहे हैं। प्रशिक्षण बदल रहा है, इंडस्ट्री बदल रही है। ऐसे में हमें भी बदलना चाहिए। उत्पादों की ब्रांडिंग होनी चाहिए और उनकी वैल्यू एडिशन की जानी चाहिए। बिना ब्रांडिंग के कोई भी उत्पाद बाहर नहीं भेजा जाना चाहिए। इससे हमारी अर्थव्यवस्था में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा और देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर होगा।

धनखड़ ने कहा कि मारवाड़ी बच्चे पढ़ाई के दौरान भी एक घंटा अपने व्यवसाय को देते हैं। यह उनकी परंपरा है और इससे उन्हें व्यापार के गुण बिना सीखे ही प्राप्त हो जाते हैं। वे व्यापार के गुण सीखने में स्वयं एकलव्य हैं। उन्होंने समाज से बच्चों को केवल सुपरवाइजर न बनाने की अपील करते हुए कहा कि बच्चों को उनके हिसाब से आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए।

समारोह में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री, डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा तथा बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।