1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीएमसी विधायक की धमकी पर भड़की भाजपा : भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा- मतदाताओं को धमकी देने के मामले में एक्शन ले चुनाव आयोग

- टीएमसी विधायक हमीदुर रहमान ने कहा था- केंद्रीय सुरक्षा बल लौट जाएंगे तो कौन बचाएगा

2 min read
Google source verification
prem_shukla.jpg

नई दिल्ली। भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दीनाजपुर जिले के चोपड़ा विधानसभा से विधायक हमीदुर रहमान के उस बयान पर चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग की है, जिसमें उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि 26 अप्रैल के बाद जब केंद्रीय सुरक्षा बल वापस लौट जाएगा, तो हम ही बचेंगे और तब हमसे आपको कौन बचाएगा? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में यह निर्ममता कि पराकाष्ठा है। इंडी एलायंस के नेता पश्चिम बंगाल में निरंतर लोकतंत्र को शोकतंत्र में तब्दील करने पर चुप्पी साधे हुए हैं। भारत निर्वाचन आयोग को इस तरह कि धमकियों पर संज्ञान लेना चाहिए और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह भूला नहीं जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मतदाताओं को इतना अधिक उत्पीड़त किया था कि हजारों की संख्या में लोग पश्चिम बंगाल छोड़कर पड़ौसी राज्य में शरण लेनी पड़ी थी। ऐसे ही तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भी तमाम मतदाओं और कार्यकर्ताओं को उत्पीड़त करके उन्हें पड़ौसी राज्यों में शरण लेने के लिए मजबूर किया था।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक फिर से वही धमकी दे रहे हैं। साफ तौर पर, यह सीएम ममता बनर्जी सरकार की निर्ममता की पराकाष्ठा प्रकट हो रही है। किस तरह से ममता बनर्जी ने लोकतंत्र को शोकतंत्र में तब्दील करने की कसम खा ली है। शुक्ल ने कहा कि अभी तक संदेशखाली की आग ठंडी भी नहीं पड़ी है। इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खुल्लमखुल्ला मतदाताओं को धमका रहे हैं। यह लोकतंत्र के शोकांतिका का संदेश है। उन्होंने कहा कि इससे पहले ममता बनर्जी स्वयं भी मतदाताओं को धमकती देती रही हैं।

पश्चिम बंगाल में यह हालत हो गयी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले होते हैं। एनआईए के अधिकरी जब आतंकवादियों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हैं, तब एनआईए के अधिकारियों पर हमले होते हैं।