9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा चलेगी बड़ा दांव

- करतारपुर कॉरिडोर या चंडीगढ़ को लेकर केंद्र कर सकता फैसला - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कर सकते हैं पंजाब का दौरा

2 min read
Google source verification
kartarpur sahib gurudwara

kartarpur sahib gurudwara

विवेक श्रीवास्तव
नई दिल्ली। केंद्र सरकार पंजाब को लेकर बड़ी घोषणा करने की तैयारी में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर माह के अंत तक पंजाब का दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में पहली बार अकाली से अलग होकर कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भाजपा चुनावी मैदान में जाने की तैयारी में है। भाजपा नेतृत्व ने पंजाब को लेकर कई सर्वे कराए है, जिसके आधार पर आगामी फैसले किए जाएंगे।

विस्वस्त सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान को पत्र लिख सकती है या चंडीगढ़ को लेकर कोई फैसला कर सकती है। करतारपुर कॉरिडोर का मसला पंजाब में सिक्ख समुदाय से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। वहीं चंडीगढ़ वर्तमान में पंजाब के अलावा हरियाणा की संयुक्त राजधानी है साथ ही चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश भी है। पंजाब में इन मुद्दों को लेकर भाजपा ने सर्वे कराया है और सुझाव ले रही है, जल्द ही इन मसलो पर केंद्रीय नेतृत्व अंतिम फैसला करेगा, उसके बाद केंद्र सरकार उस दिशा में कदम उठा सकती है।

पंजाब में भाजपा इसबार आक्रमकता के साथ चुनाव मैदान में जाने की तैयारी में है, कुछ माह तक जमीन पर प्रखर विरोध झेल रही भाजपा अपने अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है और और कैप्टन अमरिंदर सिंह इसमें भाजपा के सबसे बड़े मददगार बने है। कैप्टन ने कृषि कानून वापसी के बाद किसान आंदोलन समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई है और अब पंजाब के मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे है। पंजाब में भाजपा की ओर से एक एक सीट का सर्वे करवाया जा रहा है और मुद्दों की फेहरिस्त तैयार की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में पंजाब का दौरा करेंगे इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। पंजाब भाजपा के प्रभारी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लगातार पंजाब के दौरे कर नेताओं से मुलाक़ात कर विपक्ष में बड़ी सेंधमारी के प्रयास में है। सोमवार को शेखावत लुधियाना में भाजपा पंजाब प्रदेश परिषद बैठक में भी शामिल हुए।