22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीके रवि केस : कांग्रेस सांसद से पूछताछ कर रही है सीबीआई

कांग्रेस सांसद और निर्दलीय विधायक के नहीं थे डीके रवि से अच्छे रिश्ते, कई बार हुई थी बहस

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 25, 2015

dk ravi

dk ravi

नई दिल्ली। आईएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्यपूर्ण मृत्यु के मामले में द
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने बुधवार को कांगे्रस नेता व पूर्व केंद्रीय
मंत्री के एच मुनियप्पा और कोलार से निर्दलीय विधायक आर वरथुर प्रकाश से पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने कोलार से लोकसभा सांसद मुनियप्पा से इसलिए पूछताछ
करने का निर्णय किया क्योंकि पिछले साल अक्टूबर तक रवि कोलार में डिप्यूटी कमि श्नर
थे और उस दौरान उनकी मुनियप्पा के साथ कई बार कहा-सुनी भी हुई थी।

2009 बैच
के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी रवि की कोलार में अगस्त 2013 से अक्टूबर 2014 तक
पोस्टिंग रही थी और इस दौरान उन्होंने गैरकानूनन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की
थी। इ सके चलते रवि कोलार में पब्लिक फिगर बन चुके थे। यही नहीं रवि ने सरकारी जमीन
पर अतिक्रमण को भी हटवाया था और सरकारी निर्माण में इस्तेमाल होने वाले मेटीरियल की
गुणवत्ता की जांच भी वे खुद किया करते थे। उनकी इसी सख्ती के चलते ही अक्टूबर 2014
में उकना ट्रांसफर किया गया था।

सूत्रों की मानें तो मुनियप्पा को डीके रवि
का कोलार में काम करना पसंद नहीं था। सूत्रों ने बताया, "डीके रवि के काम करने के
तरीके से नाखुश मुनियप्पा ने उनसे कई बार कहा सुनी भी की थी।" इसी तरह विधायक
प्रकाश के भी रवि के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। इसी के चलते सीबीआई ने इन दोनों से
इस मामले में पूछताछ की है। गौरतलब है कि 16 मार्च को रवि मृत पाए गए थे।


सीबीआई ऑफिसर ने बताया, "हम इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रहे हैं इसमें
मर्डर, आत्महत्या, रेत माफियाओं से संभावित दुश्मनी आदि सभी पहलुओं पर जांच की जा
रही है। इसके लिए हम डिपार्टमे ंट में भी उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जिनके साथ
रवि ने काम किया था, इसमें उनके दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल हैं। इन दोनों नेताओं
के नाम कई गवाहों ने लिए थे, इसलिए इनसे पूछताछ करना जरूरी था। हालांकि पूछताछ का
मतलत यह नहीं था कि इन्हीं ने रवि की हत्या करवाई है, हम केवल अपने सारे संदेह दूर
करना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें

image