29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नई नवेली दुल्हन को नहाते हुए बच्चे ने देखा, तो गुस्से से पागल पति ने उठाया ये कदम

हत्‍यारे ने बताया कि जब उसकी पत्‍नी नहाती थी तो बच्‍चा उसके बाथरूम में झांकता था और कमेंट करता था।

2 min read
Google source verification
child murder

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के ओखला फेज 2 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ है। मामले में पिछले दो दिनों से लापता 6 साल के एक मासूम बच्‍चे की लाश बेड बॉक्‍स (दीवान) से बरामद हुई है। घटना के संबंध में पुलिस ने 19 वर्षीय पड़ोसी को गिरफ्तार किया है जिसने मासूम की हत्‍या की थी। पूछताछ में हत्‍यारे ने बताया कि जब उसकी पत्‍नी नहाती थी तो बच्‍चा उसके बाथरूम में झांकता था और कमेंट करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्‍चे के पिता एक छोटे-मोटे ठेकेदार हैं और उनका कहना है कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके बच्‍चे का कोई ऐसा भी दुश्‍मन होगा।

जानकारी के अनुसार घर के बाहर खेलते समय बच्‍चा अचानक लापता हो गया था। वो अपने भाई और मां-बाप के साथ जीवन ज्‍योति राजीव कैंप में रहता था। शुक्रवार की सुबह बदबू आने के बाद जब बेड बॉक्‍स को खोला गया तो उसमें बच्‍चे की लाश पड़ी मिली। उसके मुंह पर काला कपड़ा बंधा हुआ था। पहले तो लोगों को लगा कि कोई जानवर मरा है। लेकिन जब बेड बॉक्‍स को खोलकर देखा गया तो उसमें मासूम की लाश थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान ही पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक को हिरासत में लिया।

सख्ती से पूछताछ पर पड़ोसी युवक ने सबकुछ बता दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी नई-नई शादी हुई है। उसकी नई नवेली पत्‍नी जब नहाने के लिए बाथरूम में जाती थी तो बच्‍चा झांका करता था और उसको देखकर कमेंट करता था। पुलिस ने बताया कि इसी हरकत से आग-बबूला होकर उसने बच्‍चे पर बैट से हमला कर दिया। चोट लगते ही बच्‍चा गिरा और बेड का किनारा उसके सिर में घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग