
‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत तुर्की गई भारतीय सेना की मेडिकल टीम से मंगलवार को थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने मुलाकात की। तुर्की में भारतीय सेना की मेडिकल टीम द्वारा 6 घंटों में फील्ड हॉस्पिटल तैयार किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने साढ़े तीन हजार से ज्यादा का इलाज किया। स्वदेश लौटी टीम की थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पीठ थपथपाई।
दिल्ली छावनी स्थित सैन्य अस्पताल के नालंदा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारतीय टीम की पीठ थपथपाई और कहा कि तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए हमें अपने चिकित्सा दल पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कुछ ही घंटों में फील्ड अस्पताल तैयार कर लोगों का इलाज शुरू कर देना भारतीय सेना की ऑपरेशनल तैयारियों में महारथ को दर्शाता है। भारतीय सेना के त्वरित एक्शन की न सिर्फ तुर्की, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी सराहना हो रही है। जनरल पांडे ने भारतीय दल में शामिल सेना की 60 पैरा फील्ड अस्पताल यूनिट के 99 अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके प्रयासों की मुक्तकंठ प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकम्प प्रभावित तुर्की व सीरिया को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए थे। इस पर भारतीय सेना और एनडीआरएफ ने तुरंत वहां पहुंचकर 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था। इस दल में शामिल फील्ड अस्पताल के दल ने 7 से 19 फरवरी तक तुर्की के भूकंप प्रभावित हाते प्रांत में सेवाएं दी।
फील्ड अस्पताल में दिन रात जुटे रहे चिकित्सक
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हालात के मद्देनजर इस्केंदरुन क्षेत्र में 8 फरवरी को ही ऑपरेशन थिएटर व ट्रोमा केयर सेंटर की सुविधाओं के साथ 30 बिस्तर वाला अस्पताल शुरू कर दिया गया। चिकित्सा दल में शामिल मेडिकल, सर्जरी, एनेस्थीसिया, ऑर्थोपेडिक्स, गायनी व मैक्सिलोफेशियल सर्जन के साथ कम्युनिटी मेडिसन विशेषज्ञों ने दिन रात बिना थके 3604 लोगों का इलाज किया। आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के अलावा 4 बड़ी व 63 लघु शल्य क्रियाएं, 343 जख्मी लोगों की चिकित्सा व 87 लोगों की टूटी हड्डियों का इलाज किया गया। अस्थाई फील्ड अस्पताल में 242 लोगों की दंत चिकित्सा, 283 एक्स-रे व 1159 प्रयोगशाला जांचें की गई। इसके अलावा चिकित्सा दल ने पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए स्वागत कक्ष भी तैयार किया।
Published on:
21 Feb 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
