28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थ्रमोकॉल बॉल में छिपाकर भेजी गई 26 करोड़ की कोकिन बरामद

- कांच के सजावटी सामान के चारों ओर फैली 'गोलियों' में था मादक पदार्थ-ब्राजील से आया था इम्पोर्ट कूरियर

less than 1 minute read
Google source verification
थ्रमोकॉल बॉल में छिपाकर भेजी गई 26 करोड़ की कोकिन बरामद

थ्रमोकॉल बॉल में छिपाकर भेजी गई 26 करोड़ की कोकिन बरामद

नई दिल्ली। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने थर्मोकॉल बॉल्स में छिपाकर भेजी गई 1922 ग्राम कोकिन बरामद की है। इसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 26.5 करोड़ रुपए आंका गया है। यह मादक पदार्थ ब्राजील के साओ पोओलो से इम्पोर्ट कूरियर के रूप में आया था। मादक पदार्थ से भरकर बनाई गई थर्मोकॉल की बॉल्स कूरियर में दर्शाए गए सजावटी सामान के चारों ओर फैली थी।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने नई दिल्ली के न्यू कूरियर टर्मिनल पर इस कंसाइनमेंट की बारीकी से जांच की। इस दौरान थर्मोकॉल की गोलियों को खोलकर देखा गया था इनमें कोकिन भरी हुई थी। सामान भेजने वाले ने दो पैकेट में सजावटी सामान टेबल सेंटर होने की जानकारी दी थी। इन पैकेट में क्रिस्टल (कांच) से बने दो सजावटी कटोरे रखे हुए थे। इनको कथित रूप से सुरक्षित करने के लिए इनके चारों ओर दो सेंटीमीटर व्यास की हजारों थर्मोकॉल बॉल्स बिखेरी गई थी। इनकी जांच के दौरान करीब 10 प्रतिशत गोलियां भार में ज्यादा नजर आई। इनका वजन सामान्य से अधिक यानी एक से दो ग्राम था।

इन भारी गोलियों को खोलकर देखा गया तो 972 बॉल्स में प्लास्टिक की छोटी पोटलियों में बंधा पाउडर दिखाई दिया। इसकी जांच करवाई गई तो यह पदार्थ कोकिन होने की पुष्टी हो गई। डीआरआई मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है।