नई दिल्ली

आपातकाल के सभी दस्तावेजों का करें संकलन, देश के सभी संग्रहालयों का नेशनल डेटाबेस बनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) सोसाइटी की 47वीं वार्षिक आम बैठक में दिए निर्देश

less than 1 minute read
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बातचीत (Photo-IANS)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) सोसाइटी की 47वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए आपातकाल की कानूनी लड़ाइयों से लेकर संबंधित सभी दस्तावेजों का संकलन तैयार कर उन्हें संरक्षित करने पर जोर दिया। इस साल 25 जून को आपातकाल के 50 साल पूरे हो जाएंगे। उन्होंने भारत में स्थित सभी संग्रहालयों का नेशनल डेटाबेस भी बनाने को कहा।

प्रधानमंत्री ने “भारत के संग्रहालय मानचित्र” का विचार पेश करते हुए देश के सभी संग्रहालयों का एक व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के मद्देनजर आपातकाल अवधि से संबंधित सभी कानूनी लड़ाइयों का संकलन तैयार किया जा सकता है और उसे संरक्षित किया जा सकता है।

उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव को व्यवस्थित करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियां और विशेष रूप से शोधकर्ताओं को अध्ययन करने में आसानी होगी। पीएमएमएल सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने भी संग्रहालय और पुस्तकालय को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। साझा की। प्रधानमंत्री ने तीन मूर्ति भवन के लॉन में कपूर (सिनामोमम कपूरा) का पेड़ भी लगाया, जो विकास, विरासत और स्थिरता का प्रतीक है।

Published on:
24 Jun 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर