8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ में चमकेगा दीपिका का सितारा

परदेस में परचम : प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री

2 min read
Google source verification

लॉस एंजिलिस. भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ के लिए चुना गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करने वाली वह पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। ‘वॉक ऑफ फेम’ में उनके नाम का सितारा 2026 में नजर आएगा। दीपिका ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट में ‘वॉक ऑफ फेम’ का प्रबंधन करने वाले संगठन हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स का आभार जताया।लॉस एंजिलिस में गुरुवार को हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ‘वॉक ऑफ फेम’ के लिए चुनी गईं दुनियाभर की 35 हस्तियों के नामों का ऐलान किया। बाकी ज्यादातर हस्तियां हॉलीवुड की हैं। इनमें डेमी मूर, एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, मैरियन कोटिलार्ड, स्टेनली टुकी, रामी मालेक, रशेल मैकएडम्स, क्रिस कोलंबस और टोनी स्कॉट शामिल हैं। संगठन ने कहा, 2026 के ‘वॉक ऑफ फेम’ में आपका (दीपिका पादुकोण) स्वागत करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है। ‘वॉक ऑफ फेम’ के लिए फिल्म, टेलीविजन, थिएटर/प्रस्तुति, रेडियो, रिकॉर्डिंग और खेल क्षेत्र की हस्तियों को चुना जाता है।

1960 में साबू दस्तगीर किए गए थे शामिल

‘ओम शांति ओम’ (2007) से बॉलीवुड में कॅरियर शुरू करने वाली दीपिका पादुकोण ने 2017 में हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डीजल के साथ काम किया था। ‘वॉक ऑफ फेम’ में दीपिका से पहले 1960 में पहली बार साबू दस्तगीर के तौर पर किसी भारतीय कलाकार को शामिल किया गया था। वह महावत थे और 1937 की ब्रिटिश फिल्म ‘एलीफेंट बॉय’ से लोकप्रिय हुए थे।

कैलिफोर्निया का ऐतिहासिक स्थल

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम कैलिफोर्निया का ऐतिहासिक स्थल है, जहां अब तक 2,500 हस्तियों के नाम के सितारे लगाए जा चुके हैं। चांदी और ताम्बे के पंचकोणीय सितारे अलग-अलग ब्लॉक में फर्श पर जड़े जाते हैं। एक सितारे के निर्माण पर करीब 73 लाख रुपए खर्च होते हैं। करीब 2.1 किलोमीटर लंबा यह स्थल पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल एक करोड़ से ज्यादा पर्यटक यह स्थल देखने आते हैं।