16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: गर्लफ्रेंड के साथ नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था एक नाईजीरियाई, गिरफ्तार

राजधानी की द्वारका पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कि नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने एक नाईजीरियाई व्यक्ति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
दिल्ली: गर्लफ्रेंड के साथ नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था एक नाईजीरियाई, गिरफ्तार

दिल्ली: गर्लफ्रेंड के साथ नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था एक नाईजीरियाई, गिरफ्तार

नई दिल्ली। इन दिनों नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वालों का आतंक बढ़ गया है। लेकिन इस बीच राजधानी की द्वारका पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कि नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने एक नाईजीरियाई व्यक्ति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी व्यक्ति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैंकॉक भागने के फिराक में था कि तभी पुलिस ने दोनों को धर दबौचा। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की पहचान इमास्वान हैनरी व उसकी गर्लफ्रेंड की पहचान शीला डे के रूप में किया है। पुलिस ने बताया है कि हैनरी 2012 में पढ़ाई के वीजा पर भारत आया था। उसने हैदराबाद में कंप्यूटर कोर्स के साथ साथ स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है।

दिल्ली: पहाड़गंज में एक शख्स पर अपने भाभी और भतीजे की निर्मम हत्या करने का आरोप, गिरफ्तार

बैंकॉक जाने की तैयारी में थे आरोपी

आपको बता दें कि जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि द्वारका की रहने वाली वैष्णवी बालासुब्रहम्यम ने द्वारका साउथ थाने में शिकायत दी। अपने शिकायत में वैष्णवी ने पुलिस को बताया था कि मलेशिया के ऑयल और गैस कंपनी मैनेजर के पद पर नौकरी के नाम पर उससे आठ लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपी ने वैष्णवी से यस बैंक में रुपए जमा कराए। लेकिन आरोपी ने वैष्णवी से दस्तावेज जारी करने के लिए और 65 रुपए की मांग की, जिसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि ये ठगी कर रहा है। फौरन वैष्णवी ने द्वारका पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद द्वारका थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी जांच शुरू की।

दिल्ली: चोरी कर छोड़ जाता था मोबाइल नंबर, पेटीएम से पैसे लेकर लौटाता था सामान, गिरफ्तार

कैसे हुई गिरफ्तारी

बता दें कि पुलिस ने जांच शुरू की और फिर आरोपियों को बैंक अकाउंट, सिम की जानकारी, इंस्ट्राग्राम और फेसबुक के स्टेटस की मदद से हैदराबाद एयरपोर्ट से पकड़ लिया। बता दें कि महिला आरोपी ने अपने फेसबुक स्टेटस पर बैंकॉक जाने की बात लिखी थी। इसी के जरिए पुलिस हैनरी और शीला डे तक पहुंच गई। इसके बाद उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, दो पासपोर्ट, पांच चेकबुक, 27 क्रेडिट व डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चार फर्जी पेन कार्ड, चार फर्जी वोटर आईकार्ड और एक लाख रुपये बरामद किए हैं।