27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर अमनदीप फंसे बलात्‍कार के केस में, दिल्‍ली की युवती ने लगाया आरोप

बलात्‍कार के आरोप में पुलिस इस गायक से 5 घंटे तक पूछताछ भी कर चुकी है। उस पर 26 साल की दिल्‍ली की एक युवती ने यह आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
crime in delhi

बॉलीवुड व पंजाबी सिंगर अमनदीप फंसे बलात्‍कार के केस में, दिल्‍ली की युवती ने लगाया आरोप

नई दिल्‍ली : बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा के जाने-माने गायक अमनदीप सिंह पर दिल्ली की एक महिला ने बलात्‍कार का आरोप लगाया है। बता दें कि अमनदीप सिंह दिल्‍ली के रहने वाले हैं और उन्‍हें उनके प्रशंसकों ने उनका नाम दीप मनी दे रखा है।

दर्ज हुआ केस
दिल्‍ली की युवती ने अमनदीप के खिलाफ दिल्‍ली के महरौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस सिलसिले में पुलिस अमनदीप को बुलाकर 5 घंटे पूछताछ भी कर चुकी है। इस 26 साल की युवती का कहना है कि अमनदीप ने काम दिलाने का और उनके साथ शादी का वादा कर उनके साथ बलात्‍कार किया है।

इवेंट कंपनी में पीड़िता करती है काम
बता दें कि युवती एक इवेंट कंपनी में काम करती है और अमनदीप उन्‍हें एक इवेंट के दौरान मिला था। इसके बाद उसने उन्‍हें बॉलीवुड में काम दिलाने का वायदा किया था। इसके बाद मीटिंग्‍स का बहाना बनाकर उसने उन्‍हें बुलाना शुरू किया। एक दिन एक दिन 11 मार्च को तो वह बहाने से उनके घर ही पहुंच गया और वहीं पर उसके घर पर ही उसने उनके साथ बलात्‍कार किया। युवती के अनुसार चूंकि वह घर पर थी, इसलिए मदद के लिए किसी को फोन नहीं कर सकी। उसके धमकाने पर अमनदीप ने उससे शादी करने का वादा किया और मां-बाप से बात करने की बात कही। इसके बाद 16 मार्च को भी उसने उसके साथ बलात्‍कार किया। युवती ने यह भी कहा कि उसे जानकारी नहीं थी कि अमनदीप शादीशुदा है।
दूसरी तरफ अमनदीप सिंह ने खुद पर लगाए इल्‍जामात को झूठा करार दिया है। उसने कहा कि उसने अपने सोशल मीडिया पर अपने स्‍टेटस में खुद को शादी शुदा बताया है।

गा चुके हैं सलमान की फिल्‍म के लिए गाना
अमनदीप पंजाबी सिनेमा के चर्चित गायक हैं। इसके अलावा उन्‍होंने बॉलीवुड सिनेमा के लिए भी गाने गाए हैं। हाल ही में हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म रेस 3 के लिए हीरिए गाना भी गा चुके हैं।