
Delhi News: डीएसईयू ने छात्रों के लिए शुरू की स्कॉलरशिप, डाटा एनालिटिक्स, डिजिटल मीडिया एंड डिजाइन कोर्स में छात्र ले सकते हैं एडमिशन
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) ने अकादमिक ईयर 2022-2023 के लिए डिप्लोमा और डिग्री में 40 से अधिक कोर्सेज की पेशकश की है। यूनिवर्सिटी की तरफ से इस साल छात्राओं के लिए विशेष योजना शुरू होगी। यूनिवर्सिटी के पहले बैच के छात्रों के साथ पहला वर्ष सफलतापूर्वक पूरा किया गया। डीएसईयू की वाइस चांसलर प्रो डॉ नेहारिका वोहरा ने इस अकादमिक वर्ष की योजनाओं पर कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्रों के पहले बैच के साथ एक समृद्ध अनुभव रहा है। दूसरे बैच का स्वागत के लिए हम उत्सुक हैं। यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों के लिए एक्सपीरियंशियल लर्निंग, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसरों को प्रदान करने के लिए 60 इंडस्ट्री पार्टनर के साथ साझेदारी की है। डॉ वोहरा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पहले बैच के 400 से अधिक छात्रों को फीस माफ की गई। इन्हें स्कॉलरशिप भी दी गई। यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को आर्थिक कारणों से दाखिले से इनकार नहीं किया जाएगा।
डाटा एनालिटिक्स प्रोग्राम से नई तकनीक को सीखने के अवसर
प्रो डॉ नेहारिका वोहरा के अनुसार यूनिवर्सिटी डीएसईयू में पढ़ाए जाने वाले कार्यक्रमों को सुविधाजनक बनाने के लिए काम कर रही है। यूनिवर्सिटी में डेटा एनालिटिक्स प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे छात्रों को नई तकनीक को बेहतर ढंग से समझने में सहायता मिले। छात्रों को सीखने के बेहतर अवसर मिल सके, इसके लिए कई संसाधन भी छात्रों को मुहैया कराए जा रहे हैं।
छात्रों को मिल रही है स्कॉलरशिप
वाइस चांसलर के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने 300 से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल स्कॉलरशिप और 110 से ज्यादा एक्सटर्नल स्कॉलरशिप शुरू की है। इसमें इंडस्ट्री को भी साथ में शामिल किया गया है। यूनिवर्सिटी के साथ इंडस्ट्री पार्टनर के तौर पर कई केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप, टाटा पावर स्कॉलरशिप, जय कृष्ण स्कॉलरशिप जुड़े हुए हैं। इन स्कॉलरशिप के सहयोग से अकादमिक ईयर 2021 में छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला है।
15 अगस्त तक अंडर ग्रेजुएट कोर्स में कर सकते हैं आवेदन
डीएसईयू के 45 कोर्स में छात्र आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में फुल टाइम डिप्लोमा, पार्ट टाइम डिप्लोमा, अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा प्रोग्राम, बीए, बीएससी डिजिटल मीडिया एंड डिजाइन कोर्स में आवेदन करने के लिए आज अंतिम तारीख है। वहीं, अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 15 अगस्त, 2022 तक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
11 Jul 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
