
दिल्ली: पांच दिन से घर नहीं आया नाबालिग बेटा, पिता का आरोप- चाची भगाकर ले गई
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के करावल नगर से एक 17 साल का लड़का बीते कई दिनों से गायब है। नाबालिग के गुमशुदगी के पीछे उसके चाची के हाथ होने का शक जताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लड़का 12 मार्च से लापता है।
28 वर्षीय चाची के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज
बेटे के गुमशुदगी पर उसके पिता ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई की पत्नी नाबालिग बेटे को भगाकर ले गई है। पिता का दावा है कि उनके बेटे और चाची के बीच अवैध संबंध थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 28 वर्षीय चाची के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि उनका बेटा बीते मंगलवार को शाम 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया। काफी ढूढ़ने के बाद भी उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। चाची पर शक करने का कारण बताते हुए पिता ने कहा कि उनके छोटे भाई की पत्नी उसी दिन से घर से गायब है। बता दें कि उनके छोटे एक गली छोड़कर ही रहते थे। पिता को शक है कि भाई की बीवी ने उनके नाबालिग लड़के को भरमाकर किसी अनजान जगह ले गई है।
फोन न होने के कारण नहीं लोकेशन नहीं हो रही ट्रेस
पिता का कहना है कि उनका बेटा उनके छोटे भाई की गैरमौजूदगी में चाची से मिलने उनके घर पर जाया करता था। उनके इस नाजायज रिश्ते के बारे में परिवार के लोगों को काफी देर बाद पता चला। आपको बता दें कि पुलिस किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। हालांकि अभी दोनों के बारे पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के मुताबिक दोनों के पास मोबाइल फोन नहीं है। इस कारण पुलिस उनकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रही है। फिलहाल पुलिस उन दोनों के दोस्तों से इस बारे में पूछताछ कर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Published on:
17 Mar 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
