13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: पार्टी से नाराज आशुतोष के लिए राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार

राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने कहा है कि यदि आशुतोष राज्यसभा सीट नहीं मिलने के कारण नाराज हैं और पार्टी से इस्तीफा देने के पीछे यही वजह है तो फिर मैं राज्यसभा की सीट छोड़ने के लिए तैयार हूं। उ

2 min read
Google source verification
दिल्ली: पार्टी से नाराज आशुतोष के लिए राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार

दिल्ली: पार्टी से नाराज आशुतोष के लिए राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार!

नई दिल्ली। देशभर में जहां एक ओर बुधवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए बेहद ही निराशापूर्ण दिन रहा। पार्टी के कद्दावर नेता और प्रवक्ता आशुतोष ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया जिसके बाद पार्टी के अंदर घमासान मच गया। हालांकि अभी तक यह जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाया है कि आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसले के पीछे क्या कारण है। इन सबके बीच पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने कहा है कि मुझे ट्वीटर के जरिए जानकारी मिली की आशुोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यदि आशुतोष राज्यसभा सीट नहीं मिलने के कारण नाराज हैं और पार्टी से इस्तीफा देने के पीछे यही वजह है तो फिर मैं राज्यसभा की सीट छोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगा।

संजय सिंह और गोपाल राय मनाने के लिए आशुतोष के घर पहुंचे

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आखिर आपके इस्तीफे को कैसे स्वीकार कर सकता हूं। ना इस जन्म में तो नहीं। दूसरी और श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आशुतोष को इस्तीफा देने का फैसला बेहद ही दुखद है। मिलकर बात करेंगे। इन सब घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आशुतोष से मिलने के लिए भेजा है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह और श्रम मंत्री गोपाल राय आशुतोष के घर शाम को मिलने पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय सिंह और गोपाल राय आशुतोष को मनाने का प्रयास करेंगे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है और आशुतोष के नाराज होने का क्या कारण है।

आशुतोष और विश्वास को अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में दे डाला बड़ा संदेश

पिछले कई महीनों से चल रहे थे नाराज

आपको बता दें कि पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले आशुतोष ने अन्ना आंदोलन से लेकर अबतक पार्टी के साथ जुड़े रहे और हर मुश्किल घड़ी में पार्टी का साथ दिया। लेकिन बीते वर्ष जब दिल्ली के तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि इनमें से एक सीट पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास और दूसरा सीट पर आशुतोष को नॉमिनेट किया जाएगा। लेकिन इनमें से किसी को भी राज्यसभा नहीं भेजा गया। बल्कि पार्टी में महज कुछ दिनों पहले ही जुड़े दिल्ली के दो व्यापारियों को नॉमिनेट कर राज्यसभा भेजा गया। इसके बाद पार्टी के अंदर और बाहर विरोध के कई स्वर उठे लेकिन धीरे-धीरे फिर मामला ठंड़ा हो गया। लेकिन अब आशुतोष के इस्तीफे के पीछे यही वजह बताया जा रहा है। इससे पहले कुमार विश्वास को भी पार्टी के अंदर अब वह तव्वोजो नहीं दिया जाता है जो कि एक जमाने में दिया जाता था। पार्टी के अंदर कुमार को साइड लाइन कर दिया गया है।