16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MCD Elections: एमसीडी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की तैयारियों में जुटा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग, 42 काउंटिंग सेंटर को दिया अंतिम रूप

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा एमसीडी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए आयोग ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों व रिटर्निंग अधिकारियों के परामर्श से 42 मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूमों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। आयोग के अनुसार इन चिन्हित केंद्रों का उपयोग कई कार्य के लिए किया जाएगा। इन केंद्रों में विभिन्न निर्वाचन पदाधिकारियों जैसे सेक्टर अधिकारियों, मतदान अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रशिक्षण देने के लिए भी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
MCD Elections: एमसीडी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की तैयारियों में जुटा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग, 42 काउंटिंग सेंटर को दिया अंतिम रूप

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव को लेकर 42 मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम रूप के दिया है। वहीं, आयोग द्वारा आचार संहिता के तहत भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके तहत दिल्ली में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग को हटाया जा रहा है।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न चुनाव पदाधिकारियों को ईवीएम के उपयोग के बारे में भी जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। आयोग ने इस उद्देश्य के लिए पहले से ही मास्टर ट्रेनर तैनात किए हैं। आयोग के मुताबिक पिछले अभ्यास के तहत चयनित मतगणना केंद्र विभिन्न सरकारी शिक्षण संस्थानों जैसे आईटीआई, स्कूलों में स्थित हैं। स्ट्रांग रूम का उपयोग ईवीएम के सुरक्षित भंडारण के लिए किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग है। वहीं, एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। आयोग की तरफ से एमसीडी चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों समेत कर्मचारियों की तरफ से लगातार कार्य किया जा रहा है। आयोग ने एमसीडी को लेकर आचार संहिता लागू की हुई है। इस पर भी कर्मचारियों की तरफ से विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि इसका उल्लंघन बिल्कुल भी न हो। इसके लिए एमसीडी के अधिकारी व कर्मचारी भी अपने सभी जोनों में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिससे किसी भी राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग व छोटे बोर्ड न नजर आएं।

पोस्टल बैलेट्स के उपयोग पर अधिकतम जोर

आयोग की तरफ से इस बार चुनाव संबंधी ड्यूटी पर तैनात सेवा कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलट्स का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में, आयोग ने पोस्टल बैलेट्स के पक्का रिकॉर्ड रखने की सुविधा के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आयोग के अनुसार चुनाव कर्मियों के एक महत्वपूर्ण हिस्से में पुलिस कर्मी शामिल हैं। इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे सभी पुलिसकर्मी, जो चुनाव ड्यूटी पर हैं। उन्हें आसानी और सुविधा के साथ अपना वोट डालने में सक्षम बनाने के लिए सुविधा प्रदान की जाए। दिल्ली पुलिस ने आयोग से परामर्श के बाद पोस्टर बैलेट्स (डाक मतपत्रों) के माध्यम से वोट डालने के समन्वय और सुविधा के लिए एक डीसीपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

1 लाख 18 हजार पोस्टर, बैनर व होर्डिंग हटाए गए

आयोग के अनुसार एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करके स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए अभियान को तेज कर दिया गया है। इसके तहत शनिवार तक पूरी दिल्ली से कुल 1,18,123 पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और छोटे बोर्ड हटा दिए गए हैं। एमसीडी के सभी जोनों में कर्मचारियों की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। वहीं, शनिवार को 26,914 पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाए गए।