
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के मौजूदा सभी कोर्स के साथ लॉन्च हुए छह नए कोर्स की दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। 5 अक्टूबर यानी बुधवार से छात्रों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र सभी कोर्स में दाखिले के लिए बुधवार से सीओएल की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें सिर्फ एमबीए कोर्स के एडमिशन के लिए 7 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। डीयू के रजिस्ट्रार प्रो विकास गुप्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसओएल के कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर की जरूरत नहीं है। सिर्फ 12वीं के फीसद अंकों के आधार पर ही छात्र डीयू के सीओएल व एसओएल की वेबसाइट col.du.ac.in , sol.du.ac.in में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इन छह नए लॉन्च हुए कोर्स में भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
डीयू द्वारा डिस्टेंस एजुकेशन के मौजूदा कोर्स के साथ ही लॉन्च किए गए छह नए कोर्स में भी छात्र दाखिला ले सकते हैं। छात्र, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (FIC), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (Honours) इकोनॉमिक्स कोर्स, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (BLISC) और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (MLISC) कोर्स में भी छात्र बुधवार से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Published on:
04 Oct 2022 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
