12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU SOL Admission: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं एडमिशन के रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के कोर्सों की एडमिशन प्रक्रिया की शुरू की जा रही है। सीओएल व एसओएल के डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटीन्यूइंग एजुकेशन (DDCE) के अधीन संचालित होने वाले अंडर ग्रेजुएट कोर्स समेत सोमवार को लॉन्च किए गए नए कोर्स के भी दाखिला प्रक्रिया 5 अक्टूबर यानी बुधवार से शुरू की जा रही है। छात्र 31 अक्टूबर तक सभी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
DU SOL Admission: डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं एडमिशन के रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के मौजूदा सभी कोर्स के साथ लॉन्च हुए छह नए कोर्स की दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। 5 अक्टूबर यानी बुधवार से छात्रों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र सभी कोर्स में दाखिले के लिए बुधवार से सीओएल की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें सिर्फ एमबीए कोर्स के एडमिशन के लिए 7 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। डीयू के रजिस्ट्रार प्रो विकास गुप्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसओएल के कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर की जरूरत नहीं है। सिर्फ 12वीं के फीसद अंकों के आधार पर ही छात्र डीयू के सीओएल व एसओएल की वेबसाइट col.du.ac.in , sol.du.ac.in में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इन छह नए लॉन्च हुए कोर्स में भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डीयू द्वारा डिस्टेंस एजुकेशन के मौजूदा कोर्स के साथ ही लॉन्च किए गए छह नए कोर्स में भी छात्र दाखिला ले सकते हैं। छात्र, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (FIC), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (Honours) इकोनॉमिक्स कोर्स, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (BLISC) और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (MLISC) कोर्स में भी छात्र बुधवार से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।