30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा में गूंजी सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग

राजस्थान का कांग्रेस का सियासी अब लोकसभा में पहुंच गया। जहां उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने राजस्थान के सियासी संग्राम पर बोला। उन्होंने साफ कह दिया कि अशोक गहलोत को हटाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
malook.png

राजस्थान के कांग्रेस के सियासी घमासान अब लोकसभा में पहुंच गया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद से अशोक गहलोत को हटाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली।
दरअसल, लोकसभा में संविधान (एसटी) आदेश (पांचवा संशोधन) की चर्चा चल रही थी। इस दौरान बसपा के सांसद नागर ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के कुर्मियों को एसटी में शामिल करने की मांग पर कहा कि राजस्थान में इनकी सरकार है। वहां की सरकार गुर्जरों को एसटी में शामिल करने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखने का दावा करती है। जबकि भारत सरकार कहती है कि उनके यहां नौंवी अनुसूची में किसी को शामिल करने का मामला लंबित नहीं होना बताती है। कांग्रेसी नेताओं को बताना चाहिए कि सच क्या है? नागर ने कहा कि राजस्थान में 56 फीसदी पिछड़ी जातियों के लोग है, क्या इन्हें सिर्फ कुर्मी ही चाहिए। यदि इन्होंने ध्यान नहीं दिया आने वाले चुनाव में पिछड़ी जाति के लोग कांग्रेस को वोट नहीं देंगे। कांग्रेस समाप्त हो जाएगी। हम चाहते हैं कि कांग्रेस और विपक्ष मजबूत हो। नागर ने कहा कि कांग्रेस ने गुर्जर नेता राजेश पायलट को कभी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया। सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया। उन्होंने मांग की कि गुर्जरों को नवीं अनुसूची में शामिल किया जाए। साथ ही गहलोत को हटाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए। अन्यथा कांग्रेस को खामियाता भुगतना होगा।

कांग्रेस की परेशानी

राजस्थान में कांग्रेस लंबे समय से मुख्यमंत्री पद को लेकर परेशानी में चल रही है। रह-रह कर कांग्रेस नेता बयानबाजी करते रहते हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग