
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सड़कों के सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं को दी मंजूरी।
दिल्ली सरकार के अनुसार इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गोयला दीनपुर रोड और जीटी रोड पर मानसून के मौसम के दौरान जलभराव को रोकने में मदद मिलेगी। दिल्ली के लोगों को बेहतर सड़कें मिले इसलिए समय-समय पर जरूरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य किया जाता है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित और वर्ल्ड-क्लास बनाने के विजन के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है। इसके तहत हम राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे हैं। जिससे सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए।
'सड़कों को बेहतर बनाने का कर रहे हैं काम'
डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। सड़क के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली हैं। जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही बाधित होती थी। इसे देखते हुए सरकार द्वारा इसके सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।
सड़कों के निर्माण से जलभराव की दूर हो समस्या
दिल्ली सरकार के अनुसार अणुव्रत मार्ग पर 2.50 किमी के लिए सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना की लागत 7.82 करोड़ रुपए हैं और गोयला दीनपुर रोड के सुदृढ़ीकरण की लागत 4.2 किमी के लिए 8.07 करोड़ रुपये है। गोयला के संबंध में दीनपुर रोड जो निचले इलाके में है, सरकार ने पीडब्ल्यूडी को मानसून के मौसम में क्षेत्र में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम द्वारा मंजूरी दिए गए एक अन्य प्रोजेक्ट में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से मानसरोवर पार्क के विपरीत दिशा से केंद्रीय विद्यालय तक जीटी रोड के साथ-साथ मौजूदा नाले का पुनर्निर्माण शामिल है। इस परियोजना से आस-पास की कॉलोनियों के साथ-साथ सड़क पर जलभराव की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का भी ख्याल रखा जाएगा। इसके तहत फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा। मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों व रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा। सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों तरफ हरियाली बढाई जाएगी। रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का भी ख्याल रखा जाएगाय। पैदल मार्ग को विकसित किया जाएगा और एलईडी लाइट्स भी मार्गों पर लगाई जाएंगी।
Published on:
17 Jan 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
