27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले Cut, Commission और Corruption की सरकार थी, खट्टर सरकार ने राज्य के हर वर्ग के व्यक्ति की चिंता की-अमित शाह

- हरियाणा में भूपेन्द्र हुड्डा सहित समूचे विपक्ष पर बरसे अमित शाह - हरियाणा के करनाल में खट्टर सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित 'अंत्योदय महासम्मेलन'  

3 min read
Google source verification
पहले Cut, Commission और Corruption की सरकार थी, खट्टर सरकार ने राज्य के हर वर्ग के व्यक्ति की चिंता की-अमित शाह

पहले Cut, Commission और Corruption की सरकार थी, खट्टर सरकार ने राज्य के हर वर्ग के व्यक्ति की चिंता की-अमित शाह

अनुराग मिश्रा
करनाल(हरियाणा)। हरियाणा किसानों और वीरों की भूमि है, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों में पूरे देश में सबसे पहला स्थान हरियाणा का है और इस राज्य ने कृषि और डेयरी के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान गढ़े हैं।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के करनाल में राज्य सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित 'अंत्योदय महासम्मेलन' को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। गृह मंत्री ने इस अवसर पर 5 जनकल्याणकारी योजनाओं - मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, आयुष्मान भारत चिरायु योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड, मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना और HAPPY यानी हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना– का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शाह ने कहा कि पिछली सरकार Cut, Commission और Corruption की सरकार थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर लाल जी की सरकार ने अपने दो कार्यकाल में हर गरीब, गांव, बीमार, भूखे, बच्चे और बूढ़े की चिंता की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को समाप्त करना और कानून—व्यवस्था को दुरुस्त करना बहुत कठिन था, लेकिन मनोहर लाल जी ने कठोरता के साथ यह कर दिखाया।

शाह ने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी को 2 बार बहुमत के साथ प्रधानमंत्री चुना। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन किया और अब 22 जनवरी, 2024 के दिन इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी मोदी जी ही करेंगे। उन्होंने हरियाणा के नागरिकों से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अपने परिवारों के बुज़ुर्गों को सबसे पहले रामलला के दर्शनों के लिए लेकर जाने का अनुरोध किया।

शाह ने केंद्र की मोदी और राज्य की खट्टर सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल जी ने 77 नए कॉलेज, 13 नए विश्वविद्यालय, 8 मेडिकल कॉलेज, 2 नए एयरपोर्ट, 16 नए अस्पताल और 28 हज़ार किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाईं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और हरियाणा की मनोहर लाल सरकार से सीखना चाहिए कि विकास कैसे किया जाता है।

उन्होंने कहा कि आज का ये अंत्योदय महासम्मेलन इसीलिए उचित है क्योंकि नरेन्द्र मोदी जी और मनोहर लाल जी की डबल इंजिन की सरकार ने छोटे से हरियाणा राज्य में 45 लाख लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाने का काम किया है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और श्री मनोहर लाल जी का हर निर्णय गरीब कल्याण के लिए है और राज्य के 40 लाख लोगों को राशन कार्ड देने का काम राज्य सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 20 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 6000 रूपए पहुंचाकर हर साल 4500 करोड़ रूपए किसान कल्याण के लिए देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल जी ने राज्य में 30 लाख से अधिक नल कनेक्शन, 85 लाख से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना कार्ड, जिनमें आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत आज 17 लाख लोग और जुड़ गए हैं, देने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने हरियाणा की जनता को भय, भूख और भ्रष्टाचार-युक्त शासन दिया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भूमि की नीलामी होती थी और कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब रहती थी। पिछली सरकारों ने यहां सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार कर अपने ही लोगों को नौकरियां दीं, लेकिन मनोहर लाल सरकार ने बिना किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया।

शाह ने कहा कि पिछली सरकार ने 10 सालों के शासन में हरियाणा को डिवोल्यूशन और ग्रांट-इन-एड के माध्यम से सिर्फ 40,000 करोड़ रुपए दिए थे, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 9 सालों में इसे बढ़ाकर 1 लाख 32 हज़ार करोड़ रुपए कर दिया। इसके साथ ही 20 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से आर्थिक गलियारा परियोजना और 12,150 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा से गुजरने वाला दिल्ली—मुंबई एक्सप्रेसवे भी मोदी सरकार ने हरियाणा को दिया है।