29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EXCLUSIVE अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम लला को पेश किया जाएगा ताज नगरी आगरा का 56 प्रकार का पेठा

- भोग के लिए आगरा से आए 56 किस्म के पेठे - आगरा का मशहूर पंछी बेठा ब्रांड ख़ास तौर पर तैयार कर रहा है रामलला के लिए 560 किलो पेठा

less than 1 minute read
Google source verification
petha.jpg

अनुराग मिश्रा
अयोध्या। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के लिए दुनिया भर से बेशक़ीमती उपहार भेजे जा रहे हैं। ताजनगरी आगरा के प्रसिद्ध पंछी पेठे की ओर से छप्पन अलग अलग स्वाद में श्री रामलला के भोग के लिए 56किस्म का 560 किलो पेठा पहुंचाया गया है।

समाज का प्रत्येक तबका अपने सामर्थ्य के अनुसार जुटा है। पेठे के अलावा अन्य स्थानों से रत्न जड़ित पोशाक, चांदी की थाल,पूजा सामग्री आदि भी मंदिर ट्रस्ट को मिली है। आगरा व्यापार मंडल की ओर से लाया गया पंछी पेठा कारसेवकपुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वीकारा गया।

ग़ौरतलब है कि देश भर से राम लला के लिए उपहार आ रहे हैं । भगवान राम की ससुराल जनकपुर से पहले ही 3 हज़ार से ज़्यादा बेशक़ीमती उपहार सोना चाँदी का मुकुट और चाँदी के बर्तन आ चुके हैं । इसके अलावा भगवान राम को पहनाए जाने वाली ख़ास पोशाक महाराष्ट्रा से आयी है गुजरात के वडोदरा से ख़ास अगरबत्ती भेजी गई है जिससे 50 किलोमीटर तक अयोध्या सुगंधित द्रव्यों से महक जाएगी यही नहीं है तमाम तरह के पकवान और 1 बढ़कर एक खिलौने हुई भगवान राम के लिए भेजे जा रहे हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग