
Fire Accident in Noida
Fire Accident in Noida: दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा में मंगलवार को भीषण आग लग गई। घटना नोएडा के सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट के कृष्णा प्लाजा शॉपिंग कॉम्पलेक्स की है। यहां मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे कॉम्पलेक्स में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों और बालकनियों से कूदने तक लगे। इमारत के अंदर फंसे करीब 50 लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कृष्णा प्लाजा में कई कंपनियों के दफ्तर और शोरूम हैं। जो घटना के समय खुले थे। आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। फायर ब्रिगेड फिलहाल शॉर्ट सर्किट को वजह मान रहा है।
घटना नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र की है। यहां अट्टा मार्केट नोएडा का सबसे भीड़-भाड़ वाला इलाकों में से एक है। आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों के पास देखी गई और कुछ ही पलों में इमारत के ऊपरी हिस्सों तक फैल गई। ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन ऊपरी मंजिलों पर मौजूद दर्जनों लोग आग और धुएं में फंस गए थे। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और तेजी से राहत कार्य शुरू किया।
नोएडा सेक्टर 18 के अट्टा मार्केट स्थित कृष्णा प्लाज़ा में मंगलवार को लगी भीषण आग ने लोगों को दहला दिया। देखते ही देखते आग ने पूरे कॉम्पलेक्स को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं से पूरा माहौल घुटन भरा हो गया, जिससे कई लोगों का दम घुटने लगा। जान बचाने के लिए लोगों ने शोरूम और ऑफिस के शीशे तोड़ दिए। जिससे थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन हालात बेहद खतरनाक बने रहे। कुछ लोग तो जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए। जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी दौरान फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकलकर्मियों ने भी शीशे तोड़े ताकि अंदर फंसे लोगों को ताज़ी हवा मिल सके और दम घुटने से रोका जा सके। सीढ़ियों और हाइड्रोलिक उपकरणों की मदद से करीब 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस बल को भी बुलाया गया। कई लोगों को एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग बिल्डिंग की खिड़कियों से मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। आग के बाद बाजार में भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास की इमारतों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद काफी देर तक कूलिंग ऑपरेशन चलता रहा। फिलहाल पूरी इमारत को सील कर दिया गया है और आवाजाही बंद कर दी गई है।
ज्वाइंट सीपी शिव हरि मीना ने बताया, "हमें कृष्णा प्लाजा इमारत में आग लगने की सूचना मिली है। इमारत से कई लोगों को बचाया गया है। जिन लोगों ने दम घुटने की शिकायत की है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हम इसकी आगे जांच कर रहे हैं। सभी मंजिलों की फिर से जांच की जा रही है।"
Updated on:
01 Apr 2025 02:12 pm
Published on:
01 Apr 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
