
JNU छात्र उमर खालिद पर हुए जानलेवा हमले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस आतंकी हमले को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया है लेकिन राजधानी दिल्ली में ही इसकी पोल खुलती नजर तब आई जब संसद भवन से महज कुछ मीटर की दूरी पर जानलेवा हमला हो जाता है। दरअसल सोमवार को एक अज्ञात शख्स हाथों में बंदूक लहराते हुए आता है और फिर जेएनयू छात्र उमर खालिद पर हमला कर देता है, हालांकि इस हमले में उमर खालिद बाल-बाल बच गए। लेकिन इस हमले से कई गंभीर सवाल जरूर खड़े हुए हैं। आपको बता दें कि इन सबके बीच उमर खालिद पर हुए हमले की जांच को अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच करेगी कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोई भी कैसे हथियार लेकर संसद भवन के करीब पहुंच सकता है। साथ ही इस हमले की पीछे किसकी साजिश है। पुलिस इस मामले की भी तहकीकात करेगी कि आखिर यह हमला कोई सोची-समझी साजिश तो नहीं थी।
किस तरह घटी यह घटना
आपको बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देशविरोधी नारेबाजी करने के चलते विवादों में रहे जेएनयू छात्र उमर खालिद अपने दोस्तों के साथ सोमवार शाम को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के बाहर चाय स्टॉल पर चाय पी रहे थे कि तभी एक अज्ञात शख्स अपने हाथों में बंदूक लेकर आता है और खालिद को धक्का मारते हुए गोली चला देता है। इस दौरान धक्का देने के कारण खालिद को संतुल बिगड़ जाता है और वह गिर जाता है जिससे गोली उनके बगल से निकल जाता है और वह बाल-बाल बच जाता है। इस हमले के बाद अज्ञात शख्स मौके से फरार हो जाता है। इस हमले के बाद उमर खालिद के पहला बयान देते हुए कहा कि वे चार लोगों के साथ एक टी स्टॉल पर चाय पी रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति वहां आया और उसने मुझपर पिस्टल से फायर करने की कोशिश की, हालांकि मैं इस हमले में बाल-बाल बच गया हूं।
मामले में जल्द कार्रवाई हो : खालिद
बता दें कि उमर खालिद ने कहा कि राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस की घटना वाकई डराती है, मैं नहीं जानता कि वो शख्स कौन था, किस पार्टी से था या फिर किसी संगठऩ का था। मैं पुलिस से यही आग्रह करता हूं कि वो इस मामले में जल्दी से कोई कार्रवाई करे। हालांकि ये जानकारी भी मिली है कि उमर खालिद पर हमले के बाद पुलिस ने अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं की है। इन सबके बीच उमर खालिद पर हमले के बाद कई राजनीतक पार्टियों के नेताओं की प्रतक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा-आरएसएस पर साधा निशाना
आपको बता दें कि उमर खालिद पर हमले के बाद गुजरात में दलित नेता और मेहसाणा से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने हमले को लेकर भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जब पिछले महीने हमारे मोबाइल पर रवि पुजारी ने धमकी में कहा था कि तुम (जिग्नेश मेवानी), शेहला रसीद और उमर खालिद तीनों हमारे हिट लिस्ट में हो उस समय ही उमर और शेहला ने पुख्ता पुलिस प्रोटेकशन कि मांग की थी। आज तक हम तीनों में से किसी की भी सुरक्षा बढ़ाई गई नहीं। क्या जवाब है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि संघ और भाजपा सरकार चाहती है कि हमें मार दिया जाए। उन्होंने कहा, ‘इस हमले के लिए मीडिया के वह ग्रुप्स भी जिम्मेदार है जो लगातार कन्हैया कुमार, उमर खालिद, शेहला रसीद को 'टुकड़े टुकड़े गैंग' और 'राष्ट्रद्रोही' बताकर भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाने के मिशन में लगे हैं। आप का बिकाऊ होना किसी की जान ले सकता है, समझ रहे हैं क्या?’
Published on:
14 Aug 2018 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
