30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारजाह वनडेः पाक के खिलाफ फिंच के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए

2 min read
Google source verification
finch

शारजाह वनडेः पाक के खिलाफ फिंच के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

शारजाह. कप्तान एरोन फिंच (116) के दमदार शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार रात यहां पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने हैरिस सोहेल के नाबाद 101 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की दमदार पारी की बदौलत 49 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ेंः IPL-12 : पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा है भारी

फिंच बने 'मैन ऑफ द मैच'
फिंच को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद और मोहम्मद अब्बास ने अपना पहला वनडे मैच खेला। मेजाबान टीम की शुरुआत खराब रही और 35 के कुल योग पर ही सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (17 रन) के रूप में पहला विकेट गिरा। 78 के कुल योग पर शान मसूद (40 रन) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद, तीसरे विकेट के लिए हैरिस सोहेल (नाबाद 101 रन) और उमर अकमल (48 रन) के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। मध्यक्रम में कप्तान शोएब मलिक 11 रन ही बना सके, लेकिन निचले क्रम में फहीम अशरफ (28 रन) और इमाद वसीम (28 रन नाबाद) ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कुल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए और बाकी के तीज गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

फिंच और शान मार्श ने जोड़े 172 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा (24) और फिंच के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए फिंच और शान मार्श (91 रन नाबाद) ने 172 रनों जोड़े। फिंच के पवेलियन लौटने के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 30 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। पाकिस्तान की ओर से अब्बास और अशरफ को एक-एक विकेट मिला।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग