5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hair Care Tips: अगर आप सफेद बालों से छुटकारा पाने चाहते हैं, तो तुरंत अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड

Hair Care Tips: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आज के समय में कम उम्र में बालों का सफेद होना आम बात है। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए अपने डाइट में कुछ सुपरफूड को शामिल करें। जो इस समस्या से आपको राहत दिलाने में मदद करेंगे।

2 min read
Google source verification
Hair Care Tips: अगर आप सफेद बालों से छुटकारा पाने चाहते हैं, तो तुरंत अपने डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड

Foods can help regain natural hair color

Hair Care Tips: गलत खानपान और भागदौड़ की जिंदगी की वजह से ज्यादातर लोगों में कम उम्र में बालों का सफेद होने की समस्या पाई जा रही है। क्योंकि इसका बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है। इसलिए आज के समय में बालों की देखभाल करना बेहद जरुरी हो गया है। सफेद बालों से छुटकारा पाने के लोग कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। जिससे बाल तो काले हो जाते है, लेकिन उसका बुरा असर बालों पर ही पड़ता है। प्रोडक्ट्स में केमिकल होते है जो आपके बालों को नुकसान पंहुचा सकते है। इसलिए आप अपने खानपान में बदलाव लाएं और अपने डाइट में कुछ सुपरफूड को शामिल करें। ये सुपरफूड आपके बालों को सफेद होने से बचाएंगे। तो आइए जानते है इन सुपरफूड के बारे में

सफेद बालों से छुटकारा दिलाने वाले सुपरफूड

1. अखरोट
सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए अखरोट का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। अखरोट ओमेगा -3 फैटी एसिड के गुणों से भरपूर होता है, जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है। अखरोट में मौजूद कॉपर सामग्री बालों के रंग को निखारती है और बालों को चमकदार बनती है।
यह भी पढ़े: रात को सोते समय दूध के साथ काजू का सेवन करने से मिलते हैं कई फायदे, कई बीमारियों के लिए है रामबाण

2. हरी सब्जी
सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। हरी सब्जियां में आयरन, फोलेट, विटामिन ई, कैल्शियम और बीटा-कैरोटीन की भरपूर मात्रा पाया है, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

3. ब्राउन राइस
सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए ब्राउन राइस का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। ब्राउन राइस में बायोटिन पाया जाता है, जो बालों और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के अहम भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़े: स्किन की खो चुकी चमक को वापस ला सकता है केसर, जानिए सेफ्रॉन के ये अचूक फायदे

4. अंडे
सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए अंडे का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है। अंडे जिंक, आयरन, सेलेनियम, सल्फर और प्रोटीन जैसे खनिजों के गुणों से भरपूर होते है, जो बालों को बढ़ाने में मदद करते है और बालों को स्वस्थ बनाएं रखते है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।