2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amanatullah Khan: मैं फरार नहीं था…चार दिन से ‘लापता’ विधायक का दावा, बोले-पुलिस क्या करती है ये सबको मालूम

Amanatullah Khan: पिछले चार दिनों से कथित रूप से 'लापता' आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान गुरुवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने दावा कि वो अपने घर पर ही थे।

2 min read
Google source verification
Amanatullah Khan: मैं फरार नहीं था...चार दिन से 'लापता' विधायक का दावा, बोले-पुलिस क्या करती है ये सबको मालूम

Amanatullah Khan: पुलिस हिरासत से एक अपराधी को छुड़ाने के आरोपी आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक गुरुवार को मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने अपनी फरारी की खबरों का खंडन करते हुए कहा "मुझे पुलिस का नोटिस मिला है। उसका समय आज शाम पांच बजे तक का है। फिर पुलिस मुझे क्यों ढूंढ रही है। अगर इन्वेस्टिगेशन के लिए मुझे नोटिस दिया गया है तो पुलिस गिरफ्तारी के लिए ढूंढ कैसे सकती है। अगर मैं तय समय पर जांच में शामिल होने नहीं पहुंचता तो तब गिरफ्तारी बनती है। इसके पहले सब कहानी है। मैं सब कोर्ट में बताउंगा।"

बुधवार को जॉइन की सीबीआई कोर्ट

ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा “मैं कहीं फरार नहीं था। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र का एमएलए हूं। मैं अपने घर में ही था। मैंने एक मामले में कल यानी बुधवार को सीबीआई कोर्ट जॉइन की है। मैं आज शाम को पांच बजे पुलिस की जांच में शामिल होने के लिए स्कूटर से जाउंगा।” इस दौरान सीबीआई कोर्ट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है। इसलिए इसपर बात नहीं करेंगे।

पुलिस कार्रवाई को लेकर क्या बोले विधायक अमानतुल्लाह खान?

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के बारे में कहा “यह तो सबको मालूम है कि पुलिस क्या करती है। किसी से कुछ छिपा तो है नहीं। ये सब कहानियां हैं। मुझे अफसोस है कि मीडिया ने भी मुझे कहा कि गायब है, भागा हुआ है। अब पकड़ा जाएगा। मैं अपनी विधानसभा का एमएलए हूं। घर पर ही था। कम से कम मीडिया एक बार मेरे घर में तो पूछ लेती। मैंने बुधवार को वक्फ बोर्ड के एक केस में सीबीआई कोर्ट जॉइन की है। अगर मैं गायब था तो क्या मैंने गायब होकर कोर्ट जॉइन कर ली।”

यह भी पढ़ें : BJP विधायक बनते ही कैलाश गहलोत ने बदला निर्णय, केंद्र सरकार को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

विधायक अमानतुल्लाह से जुड़ा क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सोमवार यानी 10 फरवरी को आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान पर मुकदमा दर्ज किया था। इसमें बताया गया था कि आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व किया है। पुलिस ने एफआईआर में बताया है कि हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को अमानतुल्लाह खान ने पुलिस हिरासत से भागने में मदद की है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ‘आप’ विधायक कथित रूप से 'लापता' थे।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग