27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिर पकड़ा गया 1.80 करोड़ का सोना

- सीमा पार से कमर पर बांध कर ला रहा था सोने के 25 बिस्किट

2 min read
Google source verification
भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिर पकड़ा गया 1.80 करोड़ का सोना

भारत-बांग्लादेश सीमा पर फिर पकड़ा गया 1.80 करोड़ का सोना

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश से सोने की तस्करी की एक और कोशिश नाकाम करते हुए शुक्रवार को एक करोड़ 80 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य का 2914 ग्राम सोना बरामद किया है। तस्कर सीमा पार से कमर में सोने के 25 बिस्किट बांधकर भारतीय क्षेत्र में घुसा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी मधुपुर पर तैनात बीएसएफ की 68वीं बटालियन के जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। सीमा चौकी मधुपुर के जवानों को एक तस्कर के सोने के बिस्किट लेकर भारतीय गांव में प्रवेश करने की सूचना मिली थी। इस पर सीमा प्रहरी तुरंत बताई गई जगह पर पहुंचे और सीमा सड़क पर घूम रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए दबोच लिया। उसकी तलाशी ली तो कमर पर सोने के बिस्किट बंधे हुए मिले। उसे सीमा चौकी पर लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये तस्कर की पहचान जिला उत्तर 24 परगना निवासी अमीर मंडल के रूप में हुई।

तीन हजार के लिए तस्करी

पूछताछ में मंडल ने बताया कि उसे बिस्किट उत्तर 24 परगना के चांदपुर गांव निवासी आशादुल मंडल से मिले थे। उसे ये बिस्किट गाड़ापोटा गांव निवासी परेश को सौंपने थे। इस काम के लिये उसे तीन हजार रुपए मिले थे। जब्त सोने के बिस्किट व गिरफ्तार तस्कर को बनगांव स्थित कस्टम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

हैल्पनम्बर जारी

बीएसएफ ने सोने की तस्करी रोकने में सीमावर्ती लोगों की मदद लेने के लिए 'सीमा साथी' नाम से हैल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति तस्करी के सम्बन्ध में हैल्प लाइन नंबर 14419 या बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के नंबर 9903472227 भी व्हाप्ट्स या वाइस संदेश के जरिए सूचना दे सकता है। पुख्ता सूचना देने वाले को नगद इनाम की घोषणा भी की गई है।