6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, पिता के बयानों पर उठे सवाल

Radhika Yadav Post-Mortem: गुरुग्राम निवासी टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राधिका के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसने पीछे से पीठ और कमर पर गोली चलाई है, लेकिन अब यह बयान भरमाने वाला लग रहा है।

2 min read
Google source verification
Radhika Yadav Mudered

राधिका यादव के ताऊ विजय ने हत्या के आरोपी विजय के बारे में नया सच बताया। (फोटो: Patrika)

Radhika Yadav Post-Mortem: गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने लोगों की बातों से तंग आकर हत्या करने की बात कही है। दीपक ने पुलिस के सामने कबूलनामे में राधिका पर पीछे से गोली चलाने की बात कही थी। इसमें पीठ और कमर में तीन गोलियां लगने से राधिका की मौत की बात कही गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी चौंका दिया है।

राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया

राधिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राधिका के सीने में चार गोलियां लगी थीं और सभी गोलियां शरीर से निकाली गई हैं। जबकि पहले यह दावा किया जा रहा था कि दीपक ने पीछे से गोली चलाई थी और तीन गोलियां राधिका की पीठ पर लगी थीं। बताया गया था कि घटना के समय राधिका किचन में खाना बना रही थी। हालांकि अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह रिपोर्ट दीपक यादव के पहले दिए गए कबूलनामे से मेल नहीं खाती। जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने राधिका को तीन गोलियां मारी थीं।

‘कमाई पर ताने से था नाराज़’

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव ने स्वीकार किया है कि उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी की हत्या की। उसका कहना था कि राधिका अकसर उसे उसकी कमाई पर निर्भर रहने को लेकर ताने देती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि दीपक यादव राधिका द्वारा चलाई जा रही टेनिस एकेडमी को लेकर भी नाराज़ था। उसने कई बार राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इस विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर गोली चला दी।

गोली की आवाज सुनकर ऊपर पहुंचे चाचा

राधिका की हत्या उसके घर के पहले माले पर हुई। उस समय घर में राधिका के माता-पिता और वह खुद मौजूद थीं। वहीं, ग्राउंड फ्लोर पर उसके चाचा कुलदीप यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। चाचा ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वे दौड़ते हुए ऊपर पहुंचे तो देखा राधिका खून से लथपथ पड़ी थी। वे तुरंत उसे कार में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस हिरासत में आरोपी पिता

शुक्रवार को गुरुग्राम की अदालत ने आरोपी दीपक यादव को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने अदालत से दो दिन की हिरासत की मांग की थी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दीपक की लाइसेंसी रिवॉल्वर की गोलियां बरामद करनी हैं और यह जांचना है कि उसके पास कुल कितनी गोलियां थीं। पुलिस का कहना है कि गोलियां रेवाड़ी के पास स्थित दीपक की जमीन कसम गांव से बरामद की जा सकती हैं।