4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से 51 लाख रुपये और गहने लेकर स्पेशल सेल का हेड कॉन्स्टेबल फरार, जानें फिर क्या हुआ

Delhi Police Special Cell: दिल्ली स्पेशल में कुछ दिन पूर्व तक तैनात हेड कॉन्‍स्टेबल खुर्शीद मालखाने से 51 लाख रुपये और गहने लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी होते ही एक्टिव हुई स्पेशल सेल ने उसे 24 घंटे के अंदर दबोच लिया।

2 min read
Google source verification
Delhi Police Special Cell: मालखाने से 51 लाख रुपये और गहने लेकर भागा दिल्ली स्पेशल सेल का हवलदार, जानें पूरा मामला

दिल्ली में स्पेशल सेल के मालखाने से नकदी और गहने चोरी करने में एक हेड कॉन्‍स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।

Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्‍स्टेबल ने ट्रांसफर होने के बाद स्पेशल सेल के मालखाने में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। स्पेशल सेल के अधिकारियों के अनुसार, वह बीते शुक्रवार को चोरी-छिपे स्पेशल सेल के मालखाने में पहुंचा और वहां से 51 लाख रुपये नकद और कुछ गहने लेकर फरार हो गया। इसकी जानकारी होते ही स्पेशल सेल टीम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। जिसमें रुपये और गहने लेकर हेड कॉन्‍स्टेबल खुर्शीद जाता दिखाई दिया। स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि हेड कॉन्‍स्टेबल खुर्शीद की कुछ दिनों पहले तक स्पेशल सेल के मालखाने में तैनाती थी। कुछ दिन पहले ही उसे स्पेशल सेल से पूर्वी दिल्ली में उसका ट्रांसफर किया गया था।

स्पेशल सेल के मालखाने में तैनात रह चुका है आरोपी

दिल्‍ली क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल पुलिस ने चोरी के आरोप में हेड कांन्‍स्टेबल खुर्शीद अहमद को गिरफ्तार किया है। खुर्शीद कुछ दिनों पहले तक दिल्ली स्पेशल सेल के मालखाने में तैनात था। जहां से उसका ट्रांसफर पूर्वी दिल्ली जिले में किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को खुर्शीद स्पेशल सेल के मालखाने में पहुंचा, वहां से 51 लाख रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : बेड पर पड़ी थीं गोलियों से छलनी इंदिरा गांधी, ऑपरेशन थिएटर छोड़ भाग गया टेक्निशियन

थोड़ी देर बाद मालखाना इंचार्ज को रकम और गहने गायब होने की जानकारी मिली। इससे स्पेशल सेल में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इस दौरान सीसीटीवी में हेड कॉन्‍स्टेबल खुर्शीद अहमद नकदी और गहने लेकर भागता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक दूसरे मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक नाइजीरियाई युवक को 282 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।

कोकीन के साथ नाइजीरियाई गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि नाइजीरियाई युवक दिल्ली में कोकीन बेचने का अवैध कारोबार करता था। इसी बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को सूचना मिली की दिल्ली के तिलक नगर इलाके के ओल्ड महावीर नगर में आरोपी कोकीन के साथ मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने खास ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार लिया।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में भाई-बहन ने किया सुसाइड, रिश्तेदारों ने बताई चौंकाने वाली कहानी, बोले-चार साल से दोनों…

आरोपी की पहचान डेविड लियान के रूप में हुई है। जो नाइजीरिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक बैग बरामद किया। जिसमें पीले रंग का पाउडर मिला है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम की जांच में यह कोकीन निकला। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कोकीन की 282 ग्राम मात्रा को व्यावसायिक माना गया है। इसके तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।