500 और 1000 के नोट बैन होने से लोगों के बीच बदहवासी का आलम है। चारों तरफ नोटों का हल्ला मचा हुआ है। लोग घण्टों कतारों में लग कर या तो नोट बदला रहे हैं या बैंकों में जमा कर रहे हैं। नकली को असली नोटों से अलग कैसे पहचानें, यह तो हम पढ़ते रहे हैं। इसी बीच यह भी प्रश्न खड़ा होता है कि नोटों का मामला आखिर क्या है?
क्योंकि पैसा-पैसा सब करते हैं लेकिन ये पैसा, ये रुपया बनता कैसे है? हम लोग सुबह से लेकर शाम तक काम करते है। उसके बाद जो पैसा मिलता है। उसे हम खर्च करते हैं ये फिर बैंक में जमा कर देते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा है कि ये पैसा कैसे बनता है या पैसा छापने वाली मशीन कहा है और कैसे काम करती है।