नई दिल्ली : IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान ने शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों अधिकारियों ने पहलगाम की वादियों में शादी रचाई है। शादी के बाद दोनों अनंतनाग स्थित अतहर के पैतृक गांव देवेपोरा मटन में गए, जहां उन्होंने रिश्तेदारों व गणमान्य लोगों के लिए पार्टी आयोजित की। दोनों के बीच प्रेम 2015 में हुआ। IAS की परीक्षा में सफल होने के बाद जब दोनों नार्थ ब्लॉक में पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग के सम्मान समारोह में मिले थे तो आमिर पहली नजर में ही टीना को दिल दे बैठे थे। टीना ने कहा था कि आमिर बहुत ही अच्छे इंसान हैं। बता दें कि टीना हिंदू समुदाय से संबंध रखती हैं और अतहर मुस्लिम समुदाय आते हैं। टीना ने 2015 के सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप किया था और दूसरे स्थान पर रहे अतहर आमिर उल शफी खान। इस हिंदू-मुस्लिम जोड़े के खिलाफ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोग इसे लव जेहाद करार देते हुए विरोध में उतरे थे, लेकिन दोनों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया है।