
भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज के कमांडो इंडोनेशिया में 'गरुड़ शक्ति' का कर रहे हैं प्रदर्शन। मित्र देशों की सेनाओं के साथ सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू हुआ है भारतीय कमांडों का इंडोनेशिय में संयुक्त अभ्यास।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि गरुड़ शक्ति अभ्यास की शृंखला का यह आठवां संस्करण हैं। इसमें भाग लेने भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज के जवानों की टुकड़ी को भेजा गया है। अभ्यास के दौरान विशेष बलों के कौशल को उन्नत करने के लिए उन्मुखीकरण, हथियार, उपकरण, नवाचार, रणनीति, तकनीकी और प्रक्रियाओं पर जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही विभिन्न सैन्य अभियानों के अनुभव, जंगली इलाकों में मिलिट्री ऑपरेशन, आतंकी शिविरों पर हमलों की रणनीति पर फोकस करते हुए स्पेशल फोर्सेज का कौशल बढ़ाने में भारतीय सेना के अनुभव भी अहम होंगे। संयुक्त अभ्यास में उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, सामरिक अभ्यास, तकनीकों और प्रक्रियाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस दौरान कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मौजूद रहने की भी संभावना है।
दोनों सेनाएं एक-दूसरे से साझा कर रही हैं अपने अनुभव
प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त अभ्यास दोनों सेनाओं को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और अंतरराष्ट्रीय वातावरण में आतंकरोधी अभियानों से निपटने, क्षेत्रीय सुरक्षा संचालनों व शांति स्थापना के बारे में व्यापक अनुभव साझा करने में मददगार साबित होगा। यह अभ्यास दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में अर्जित की गई महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
Published on:
23 Nov 2022 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
