अभी तक रेलवे की परंपरा यह रही है कि व्यक्ति के नाम पर ट्रेनों का नाम नहीं रखा जाता रहा है। यही वजह है कि भारतीय ट्रेनों का नाम राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, मालदा एक्सप्रेस आदि है। पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार ने महान शख्सियतों के नाम पर ट्रेन का नाम रखने का फैसला लिया है। कुछ ट्रेनों के नाम बदले जा चुके हैं और कुछ को बदलने की योजना है।