scriptInternational Conference on Disability, Equity and Justice organised | International Conference: छह सालों में विश्व के 100 शहरों को दिव्यांगों के लिए समावेशी व योग्य बनाया जाए : निधि अशोक गोयल | Patrika News

International Conference: छह सालों में विश्व के 100 शहरों को दिव्यांगों के लिए समावेशी व योग्य बनाया जाए : निधि अशोक गोयल

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2023 09:26:08 pm

Submitted by:

Rahul Manav

डिसेबल व्यक्तियों की आवाज को मजबूती देने के लिए सिविल 20 वर्किंग ग्रुप की तरफ से सोमवार को नई दिल्ली के एक होटल में डिसएबिलिटी, इक्विटी और जस्टिस पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सिविल 20, जी20 का एक आधिकारिक सहभागिता समूह है। इस सम्मेलन में पांच सौ से अधिक लोग व डिसेबिलिटी के अधिकारों के लिए कार्य कर रहे विभिन्न प्रतिनिधि ऑनलाइन रूप से शामिल हुए। इसके साथ ही सम्मेलन में 9 देशों से विशेषज्ञ व्यक्तिगत रूप से और 15 से अधिक देशों के ऑनलाइन रूप से शामिल हुए।

Conference: छह सालों में विश्व के 100 शहरों को दिव्यांगों के लिए समावेशी व योग्य बनाया जाए : निधि अशोक गोयल
डिसेबिलिटी, इक्विटी और जस्टिस पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डिसेबिलिटी के समावेशन की दिशा में कुछ और कदम उठाने की प्रतिबद्धता पर विशेषज्ञों ने जोर दिया और दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की।
डिसेबिलिटी, इक्विटी और जस्टिस पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डिसेबिलिटी के समावेशन की दिशा में कुछ और कदम उठाने की प्रतिबद्धता पर विशेषज्ञों ने जोर दिया और दिव्यांगों के अधिकारों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। राइजिंग प्लेम की फाउंडर व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व डिसेबिलिटी, इक्विटी व जस्टिस वर्किंग ग्रुप की कॉर्डिनेटर और सिविल 20 इंडिया की स्टीयरिंग कमेटी की सदस्य अशोक गोयल ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उद्घाटन सत्र में डिसेबिलिटी, इक्विटी और जस्टिस वर्किंग ग्रुप की यात्रा पर एक प्रस्तुति दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.