नई दिल्ली

अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी व विमानन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

- राष्ट्रपति मुर्मू यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में करेंगी उद्घाटन

less than 1 minute read
Nov 17, 2023
अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी व विमानन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से

नई दिल्ली। एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (एईएसआई) की मेजबानी में ‘साल 2047 में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और विमानन’ विषयक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शनी शनिवार से यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसका उद्घाटन करेंगी।

सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, स्टार्ट-अप और विद्यार्थियों सहित लगभग डेढ़ हजार प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस दौरान 75 से अधिक स्टार्ट-अप के साथ ही करीब 200 औद्योगिक इकाईयां और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रदर्शनी में स्वदेशी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। वहीं विभिन्न सत्रों में कई संगठनों व विभागों के प्रमुख महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्याख्यान देंगे। इसके अलावा भारत के प्रमुख वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकीविदों के साथ सफ्रान, रोल्स रॉयस, लॉकहीड मार्टिन, एमआईटी यूएसए और क्रेनफील्ड यूके जैसी अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के विशेषज्ञ तकनीकी सत्रों में विचार विमर्श करेंगे।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की उत्कृष्टता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान भारत की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और विमानन क्षेत्र की यात्रा के 75 वर्षों के सार-संग्रह के साथ-साथ विजन डॉक्यूमेंट 2047 का विमोचन भी किया जाएगा। सम्मेलन के जरिए पिछले 75 वर्षों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और विमानन क्षेत्र में भारत की सफलता, तकनीकी प्रगति व क्षेत्र के दूरदर्शी व्यक्तियों की भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1948 में भारत में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और विमानन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सोसायटी की स्थापना की गई थी। सोसायटी ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. सतीश धवन, डॉ. वीएस अरुणाचलम व डॉ. वीके सारस्वत जैसे अध्यक्षों के साथ देश को एयरोनोटिकल्स सेक्टर में नेतृत्व प्रदान किया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के पूर्व सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी.सतीश रेड्डी अभी सोसायटी के प्रमुख और इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ मनोनीत अध्यक्ष हैं।

Published on:
17 Nov 2023 09:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर