26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: तमिलनाडु में वीरप्पन गिरोह से लड़ने वाले आईपीएस संजय अरोड़ संभालेंगे दिल्ली पुलिस कमिश्नर की कमान

तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का नया कमिश्नर बनाया गया है। उन्होंने राजस्थान के जयपुर से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर की कमान मिलने से पहले तक वह इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के महानिदेशक पद पर कार्यरत रहे। उन्हें रविवार को इंटर-कैडर डेप्युटेशन नीति के तहत तमिलनाडु कैडर से एजीएमयूटी कैडर में भेजा गया था। इसके बाद ही उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दे दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi: तमिलनाडु में वीरप्पन गिरोह से लड़ने वाले आईपीएस संजय अरोड़ संभालेंगे दिल्ली पुलिस कमिश्नर की कमान

आईपीएस संजय अरोड़ा बनाए गए दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर।

आईपीएस संजय अरोड़ा एक अगस्त, 2022 से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगे। 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस संजय अरोड़ा आईटीबीपी के महानिदेशक रह चुके हैं। उन्होंने वर्ष 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी। उन्होंने जयपुर मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की।

वीरप्पन गिरोह का वीरता से किया मुकाबला, वीरता पदक से हुए सम्मानित

आईपीएस बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया। वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रहे। जहां उन्होंने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी। वीरता और बहादुरी का परिचय देते हुए उनके द्वारा की गई कार्रवाई के लिए उन्हें उस समय मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित भी किया गया था। 1991 में संजय अरोड़ ने एनएसजी से ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन दिनों में एलटीटीई की गतिविधियां तमिलनाडु राज्य में चरम पर थीं। इसलिए उन्हें तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग