
रेल मंत्री से मिले कटारा, अहमदाबाद-बांसवाड़ा मार्ग के लिए जताया आभार
नई दिल्ली। बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अहमदाबाद-बांसवाड़ा वाया डूंगरपुर रेल लाईन का कार्य पुनः शुरू करने की स्वीकृति देने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने 188.85 किलोमीटर लम्बी इस रेल लाईन परियोजना की डी-फ्रीजिंग को मंजूरी के बाद राजस्थान सरकार इस बड़ी लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि रेलवे बोर्ड को सौंपेगी। इसके बाद रेलवे काम शुरू करवाएगा। कटारा ने इस रेल लाइन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से भी भेंट की थी और लोकसभा में भी यह मुद्दा उठाया था।
कटारा ने बताया कि इस ब्रॉड गेज मार्ग पर रेल आवागमन होने से दक्षिणी राजस्थान का वागड़ इलाका गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ नई दिल्ली और मुम्बई सहित देश के कई हिस्सों से जुड़ जाएगा। इससे रोजगार के लिए जाने वाले श्रमिकों व व्यापारियों को लाभ के साथ पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेगी। यह रेल लाईन माल ढोने तथा सेना के असले को लाने ले जाने की दृष्टि से देश की वैकल्पिक सुरक्षा लाईन भी साबित होगी।
Published on:
02 Jun 2023 08:06 pm

बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
