24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले खादी ने लॉन्च किए सनातनी वस्त्र

- केवीआईसी अध्यक्ष ने बताया, युवाओं को जोड़ने का प्रयास

less than 1 minute read
Google source verification
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले खादी ने लॉन्च किए सनातनी वस्त्र

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले खादी ने लॉन्च किए सनातनी वस्त्र

नई दिल्ली। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में बन रहे माहौल के बीच खादी ग्रामोद्योग आयोग ने सनातनी वस्त्रों की शृंखला जारी की है। इनकी डिजाइन निफ्ट स्थित खादी उत्कृष्टता केंद्र (सीओईके) में तैयार हुई है।

आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने यहां कनॉट प्लेस स्थित फ्लैगशिप खादी भवन में खादी से बने सनातनी कुर्ते, अंगवस्त्रम व अन्य प्रकार के सनातनी वस्त्रों की शृंखला जारी करते हुए इसे युवाओं को खादी से जोड़ने की कोशिश करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी को ‘खादी फॉर नेशन खादी फॉर फैशन और खादी फॉर ट्रांसफॉरमेशन' के रूप मे परिभाषित किया है। इसी दर्शन के आधार पर सनातन वस्त्र तैयार किए गए हैं, जो अतीत के गौरवपूर्ण इतिहास से वर्तमान के लिए एक उपहार है। खादी भवन में इन वस्त्रों की खरीद पर आगामी 25 जनवरी तक 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

कुमार ने खादी की मांग बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में खादी-ग्रामोद्योग उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपए के आकंड़े को पार गया है। खादी वस्त्र का उत्पादन 880 करोड़ रुपये से बढ़कर 3000 करोड़ रुपए और खादी उत्पादों की बिक्री 1170 करोड़ से बढ़कर 6000 करोड़ रुपए हो गई है। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 15 दिन में 15 करोड़ रुपए की खादी बिकी। यह एक कीर्तिमान है।